हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में गौला नदी के किनारे बौड़खत्ता के जंगल में 45 साल के व्यक्ति की लाश मिली है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा कि कोतवाली क्षेत्र के बिन्दुखत्ता इंदिरानगर का रहने वाला 45 वर्षीय मोहन सिंह पिछले 10 दिनों से घर से लापता था. गुरुवार को जंगल में गश्त के दौरान वन विभाग की टीम को जंगल में शव पड़ा दिखाई दिया, जिसके बाद वन विभाग ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पढ़ें- दिल्ली का बवाना गैंग हरिद्वार में सक्रिय, व्यापारी से मांगी 5 लाख की रंगदारी
बताया जा रहा है कि मोहन सिंह घर से लापता था. 21 मार्च को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी लाल कुआं कोतवाली में दर्ज कराई थी. लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि शव पेड़ से लटका हुआ था. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.