नैनीताल: भीमताल में झील में एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शुक्रवार को झील किनारे टहल रहे युवकों को एक शव झील में दिखाई दिया. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को झील से निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें- चम्पावत के तीन गांवों ने किया चुनाव बहिष्कार, एक बूथ पर पड़े सिर्फ दो वोट
वहीं, स्थानीय लोगों ने शव की शिनाख्त केशव राम के रूप में की है. जिसके बाद इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. परिजनों के मुताबिक, केशव राम सुबह घर से काम के लिए निकला था. परिजनों का कहना है कि वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. बुजुर्ग की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.