रामनगरः जिला विकास प्राधिकरण हल्द्वानी और राजस्व विभाग रामनगर की संयुक्त टीम ने ग्राम टांडा मल्लू व जस्सागाजा में बन रही अवैध कॉलोनियों का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने जस्सा जस्सागांजा में बन रही कॉलोनी को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया. टांडा मल्लू में अवैध रूप से बोरिंग का निर्माण भी किया गया था. जिसे मौके पर ही सील कर दिया गया.
दरअसल, जिला विकास प्राधिकरण हल्द्वानी (District Development Authority Haldwani) की संयुक्त सचिव रिचा सिंह और गौरव चटवाल ने अधीनस्थ कर्मचारियों को संबंधित कॉलोनी के अभिलेखों का परीक्षण कर तत्काल रिपोर्ट देने को कहा था. ताकि, इन कॉलोनियों से संबंधित खसरा नंबरों को प्रतिबंधित करते हुए भूमि की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई जा सके.
ये भी पढ़ेंः रुड़की में अतिक्रमण हटाने गए बुलडोजर पर पथराव, हिरासत में चार आरोपी
वहीं, उन्होंने ग्राम पुछड़ी में स्थल विकास को ध्वस्त किया. साथ ही निर्माण कार्य के खिलाफ चालानी कार्रवाई किए जाने के लिए निर्देश दिए. इस दौरान प्राधिकरण के अपर सहायक अभियंता अंकित बोरा, राजस्व उपनिरिक्षक तारा चंद घिल्डियाल आदि मौजूद रहे. वहीं, इस कार्रवाई के दौरान लोगों में हड़कंप मचा रहा.