ETV Bharat / state

गौला नदी के भूकटाव से रेलवे ट्रैक को पैदा हुआ खतरा, डीएम ने सुरक्षात्मक उपाय करने के दिए निर्देश - haldwani latest news

Haldwani Gaula River इन दिनों गौला नदी उफान पर बह रही है हल्द्वानी में गौला नदी के भू-कटाव से रेलवे के ट्रैक को खतरा पैदा हो गया है. वहीं भू-कटाव को रोकने के लिए सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं. जिससे भू-कटाव को रोका जा सके.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 11:38 AM IST

Updated : Aug 19, 2023, 11:47 AM IST

डीएम ने सुरक्षात्मक उपाय करने के दिए निर्देश

हल्द्वानी: गौला नदी से लगा हल्द्वानी रेलवे का ट्रैक खतरे की जद में है. लगातार हो रही बारिश के चलते गौला नदी के किनारे भू-कटाव हो रहा है. आने वाले समय में भी भू-कटाव की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. जिसको लेकर शासन-प्रशासन और रेलवे ने जल्द सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

भूकटाव से खतरे की जद में रेलवे ट्रैक: रेलवे ट्रैक को गौला नदी से जोड़ने वाला पैच काफी संवेदनशील बना हुआ है. जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने कहा कि रेलवे विभाग को नदी को चैनेलाइज करने की परमिशन दे दी गई है. जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक का निरीक्षण भी किया है. रेलवे ट्रैक को देखते हुए सुरक्षा कार्य भी किए जा रहे हैं. जिससे बरसात रहने तक रेलवे ट्रैक को कोई क्षति ना पहुंच सके.
पढ़ें-ऋषिकेश में जलभराव से लोग हलकान, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश: जिलाधिकारी नैनीताल ने कहा कि साल 2021 में भी रेलवे ट्रैक को खतरा पैदा हो गया था. कहा कि कुछ दिन पहले ही प्रशासन और रेलवे की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया था. रेलवे ट्रैक को भू-कटाव से नुकसान की संभावना को देखते हुए उचित कदम उठाने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि भू-कटाव वाली जगह पर सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं. बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं, जिससे कई जगह भू-कटाव की स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.

डीएम ने सुरक्षात्मक उपाय करने के दिए निर्देश

हल्द्वानी: गौला नदी से लगा हल्द्वानी रेलवे का ट्रैक खतरे की जद में है. लगातार हो रही बारिश के चलते गौला नदी के किनारे भू-कटाव हो रहा है. आने वाले समय में भी भू-कटाव की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. जिसको लेकर शासन-प्रशासन और रेलवे ने जल्द सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

भूकटाव से खतरे की जद में रेलवे ट्रैक: रेलवे ट्रैक को गौला नदी से जोड़ने वाला पैच काफी संवेदनशील बना हुआ है. जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने कहा कि रेलवे विभाग को नदी को चैनेलाइज करने की परमिशन दे दी गई है. जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक का निरीक्षण भी किया है. रेलवे ट्रैक को देखते हुए सुरक्षा कार्य भी किए जा रहे हैं. जिससे बरसात रहने तक रेलवे ट्रैक को कोई क्षति ना पहुंच सके.
पढ़ें-ऋषिकेश में जलभराव से लोग हलकान, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध

सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश: जिलाधिकारी नैनीताल ने कहा कि साल 2021 में भी रेलवे ट्रैक को खतरा पैदा हो गया था. कहा कि कुछ दिन पहले ही प्रशासन और रेलवे की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया था. रेलवे ट्रैक को भू-कटाव से नुकसान की संभावना को देखते हुए उचित कदम उठाने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि भू-कटाव वाली जगह पर सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं. बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं, जिससे कई जगह भू-कटाव की स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.

Last Updated : Aug 19, 2023, 11:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.