हल्द्वानी: गौला नदी से लगा हल्द्वानी रेलवे का ट्रैक खतरे की जद में है. लगातार हो रही बारिश के चलते गौला नदी के किनारे भू-कटाव हो रहा है. आने वाले समय में भी भू-कटाव की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. जिसको लेकर शासन-प्रशासन और रेलवे ने जल्द सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.
भूकटाव से खतरे की जद में रेलवे ट्रैक: रेलवे ट्रैक को गौला नदी से जोड़ने वाला पैच काफी संवेदनशील बना हुआ है. जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने कहा कि रेलवे विभाग को नदी को चैनेलाइज करने की परमिशन दे दी गई है. जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक का निरीक्षण भी किया है. रेलवे ट्रैक को देखते हुए सुरक्षा कार्य भी किए जा रहे हैं. जिससे बरसात रहने तक रेलवे ट्रैक को कोई क्षति ना पहुंच सके.
पढ़ें-ऋषिकेश में जलभराव से लोग हलकान, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध
सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश: जिलाधिकारी नैनीताल ने कहा कि साल 2021 में भी रेलवे ट्रैक को खतरा पैदा हो गया था. कहा कि कुछ दिन पहले ही प्रशासन और रेलवे की टीम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया था. रेलवे ट्रैक को भू-कटाव से नुकसान की संभावना को देखते हुए उचित कदम उठाने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि भू-कटाव वाली जगह पर सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं. बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं, जिससे कई जगह भू-कटाव की स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.