रामनगरः दाबका नदी के गेट को खनन निकासी के लिए खोल दिया गया है. इसका उद्घाटन रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने किया. कोसी नदी के बाकी गेटों को खोलने की कवायद भी तेज हो गई है.
बता दें कि मॉनसून सीजन के चलते नदियों में खनन का कार्य बंद कर दिया गया था. अब मॉनसून के विदा लेते ही खनन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी कड़ी में दाबका नदी के गेट को खनन निकासी के लिए खोल दिया गया है. कोसी नदी के बाकी गेटों को भी खोलने के लिए वन निगम की ओर से तैयारियां की जा रही हैं, जो इसी माह खोल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में ई-डिस्ट्रिक्ट सेवा ठप, प्रमाण पत्र नहीं बनने से लोग परेशान
वहीं, दाबका नदी के एक गेट को खनन निकासी के लिए विभाग ने खोल दिया है. इस दौरान खनन प्रबंधक धीरज बिष्ट ने बताया कि दाबका नदी में पहले दिन खनन निकासी के लिए वाहनों ने प्रवेश किया. पहले दिन 15 वाहन खनन खनिज के लिए नदी में उतरे.