नैनीताल: प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विभाग और साइकिल फेडरेशन द्वारा गुरुवार से साइकिलिंग प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. जिसमें देश-विदेश के करीब 137 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. नैनीताल से शुरू हो रही इस प्रतियोगिता में 9 महिलाएं भी हैं. 884 किलोमीटर की ये यात्रा मसूरी में खत्म होगी. इस प्रतियोगिता में भारत के साथ यूएस, कनाडा, मंगोलिया, श्रीलंका, नेपाल समेत 9 देशों के साइकिलिस्ट प्रतिभाग कर रहे हैं.
उत्तराखंड में चौथी बार इस साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया है. प्रदेश में माउंटेन बाइकिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्वारा साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. ताकि युवाओं का साइकिलिंग के प्रति रुझान बढ़ सके और उत्तराखंड को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र में साइकिलिंग के क्षेत्र में पहचान मिले.
नैनीताल में आयोजित होने वाली साइकिलिंग प्रतियोगिता को लेकर विदेशी प्रतिभागी भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं. साइकिलिस्ट का कहना है कि इस तरह के आयोजन होने से उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की साइकिलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिल रहा है. जिससे उनके साइकिलिंग करियर में उन्हें फायदा मिलेगा.
पर्यटन विभाग और साइकिलिंग फेडरेशन का कहना है कि स्थानीय लोगों में साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया है. जिससे आने वाले समय में स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. इस प्रतियोगिता का समापन देहरादून में होगा.