ETV Bharat / state

अमृत महोत्सव: SSB की साइकिल रैली हल्द्वानी से दिल्ली रवाना, जोश में लबरेज जवान

आजादी की 75वीं वर्षगांठ को देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इसी अमृत महोत्सव के तहत एसएसबी की ओर से साइकिल रैली भी निकाली जा रही है. डीडीहाट से निकली साइकिल रैली हल्द्वानी से दिल्ली के लिए रवाना हो गई है.

SSB cycle rally
SSB cycle rally
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 4:27 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 5:20 PM IST

हल्द्वानीः सशस्त्र सीमा बल (SSB) की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत जवानों की टीम साइकिल रैली निकाल रही है. आज यह रैली काठगोदाम एसएसबी ट्रांजिट कैंप पहुंची. जहां से रैली दिल्ली राजघाट के लिए रवाना हो गई है. साइकिल रैली के दो दलों में एसएसबी के 34 जवान प्रतिभाग कर रहे हैं.

बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 11वीं वाहिनी ने डीडीहाट से दिल्ली के राजघाट तक साइकिल रैली का आयोजन किया है. इस साइकिल रैली को डीडीहाट में सांसद अजय टम्टा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. 8 दिनों तक चलने वाली इस रैली का समापन 2 अक्टूबर को राजघाट में होगा. यह साइकिल रैली आठ दिन तक विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रम कर रही है.

SSB की साइकिल रैली.

ये भी पढ़ेंः आजादी का अमृत महोत्सव: SSB जवानों की साइकिल रैली दिल्ली रवाना

वहीं, दूसरी रैली कुमाऊं के चमोली ट्रेनिंग सेंटर से शुरू हुई है. यह टीम भी दिल्ली के लिए निकल चुकी है. साइकिल रैली में प्रतिभाग कर रहे एसएसबी के जवानों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. जवान पूरे जोश के साथ रैली में प्रतिभाग कर रहे हैं. यह रैली हल्द्वानी पहुंची. जहां से एसएसबी के डीआईजी और हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने रैली को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया.

हल्द्वानीः सशस्त्र सीमा बल (SSB) की ओर से आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत जवानों की टीम साइकिल रैली निकाल रही है. आज यह रैली काठगोदाम एसएसबी ट्रांजिट कैंप पहुंची. जहां से रैली दिल्ली राजघाट के लिए रवाना हो गई है. साइकिल रैली के दो दलों में एसएसबी के 34 जवान प्रतिभाग कर रहे हैं.

बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 11वीं वाहिनी ने डीडीहाट से दिल्ली के राजघाट तक साइकिल रैली का आयोजन किया है. इस साइकिल रैली को डीडीहाट में सांसद अजय टम्टा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. 8 दिनों तक चलने वाली इस रैली का समापन 2 अक्टूबर को राजघाट में होगा. यह साइकिल रैली आठ दिन तक विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रम कर रही है.

SSB की साइकिल रैली.

ये भी पढ़ेंः आजादी का अमृत महोत्सव: SSB जवानों की साइकिल रैली दिल्ली रवाना

वहीं, दूसरी रैली कुमाऊं के चमोली ट्रेनिंग सेंटर से शुरू हुई है. यह टीम भी दिल्ली के लिए निकल चुकी है. साइकिल रैली में प्रतिभाग कर रहे एसएसबी के जवानों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. जवान पूरे जोश के साथ रैली में प्रतिभाग कर रहे हैं. यह रैली हल्द्वानी पहुंची. जहां से एसएसबी के डीआईजी और हल्द्वानी नगर निगम के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने रैली को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया.

Last Updated : Sep 28, 2021, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.