नैनीताल: नैनी झील में लावारिस साइकिल मिलने से हड़कंप मचा गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने साइकिल को कब्जे में लिया. नैनीताल सीओ सिटी विजय थापा का कहना है कि अभी तक किसी ने भी साइकिल की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई. साइकिल की गुमशुदगी की सूचना मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
नैनीताल सीओ सिटी विजय थापा ने बताया कि साइकिल किसी है, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है और न ही अभी तक किसी ने साइकिल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि साइकिल मोटे टायर की है.
पढ़ें- सड़क हादसे में सांसद तीरथ सिंह रावत घायल, भेजा गया ऋषिकेश एम्स
वहीं, स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि यह साइकिल किसकी है, अभी तक पता नहीं चला है और न ही पुलिस को कोई जानकारी है. हैरानी की बात यह है कि जहां पर साइकिल मिली है. वहीं से चंद कदमों की दूरी पर जल पुलिस की चौकी है. लेकिन आज तक वहां किसी भी पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं की गई है.