हल्द्वानी : क्षेत्र में स्थित सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन बीते कई दिनों से खराब होने के चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में गरीब मरीजों को सीटी स्कैन कराने के लिए प्राइवेट अस्पतालों की शरण में जाना पड़ रहा है. बताया जा रहा कि सीटी स्कैन मशीन के तारों को चूहों ने कुतर दिया है. वहीं, मशीन की मेंटेनेंस करने वाली अनुबंधित संस्था का पिछला 35 लाख रुपए बकाया है अस्पताल प्रशासन पर बकाया है. ऐसे में लॉकडाउन और बकाया राशि नहीं मिलने के कारण अनुबंधित संस्था काम भी नहीं कर रही है.
बता दें कि कुमाऊं के दूर-दराज इलाकों से रोजाना सैकड़ों मरीज हल्द्वानी के बेस सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं. जिसमें सीटी स्कैन जांच की जरूरत वाले मरीजों को यह सुविधा नहीं मिलने से मरीज परेशान हो रहे हैं. इस दौरान परेशान मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि मशीन ठीक कराने के लिए बजट की व्यवस्था नहीं है. इसको लेकर डीजी हेल्थ को पत्र भी लिखा गया है. यही नहीं बताया जा रहा है कि मशीन काफी पुरानी हो चुकी है जो बार-बार खराब हो रही है. चूहों द्वारा मशीन के कई तारों को कुतर दिया गया है. मशीन को ठीक करने के लिए अनुबंधित संस्था का ₹35 लाख का पिछला बकाया बताया जा रहा है. यही नहीं अनुबंधित संस्था बाहर की है और लॉकडाउन के चलते अनुबंधित संस्था का कोई टेक्निशियन भी अस्पताल नहीं पहुंच पा रहा है. गौरतलब है कि बेस अस्पताल में रोजाना करीब 8 से 10 मरीज सीटी स्कैन के लिए पहुंचते हैं लेकिन मरीजों को इसकी सुविधा नहीं मिल रही है.ये भी पढ़ें: अवैध शराब के खिलाफ डीएम और एसएसपी को दिया ज्ञापन
जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि डीजी हेल्थ को इस विषय की जानकारी अवगत करा दी गई है. बजट की व्यवस्था की जा रही है बजट मिलते ही मशीन को ठीक कराने का काम किया जाएगा.