रामनगर: आज देश में सबसे बड़ी चिंता की बात यह है की युवा पीढ़ी नशे के जाल में जकड़ती जा रही है. देवभूमि उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं है. युवा नशे के मकड़जाल में फंसते जा रहे हैं. लेकिन इसी के इतर एक अच्छी खबर भी है. रामनगर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने एक खास पहल शुरू की है. उन्होंने नशा छोड़ो दूध पियो नारे के साथ अपना अभियान शुरू कर दिया है.
रामनगर में बढ़ते नशे के ग्राफ को देखते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने अनूठी पहल शुरू की. रामनगर में लगातार बढ़ रहे नशे के अवैध कारोबार के साथ ही नशे की ओर तेजी के साथ बढ़ रही युवा पीढ़ी अब शहर की शांत फिजा को अशांत कर रही है. जहां एक ओर शहर के हर गली मोहल्ले में चरस, गांजा, स्मैक, शराब और नशे के इंजेक्शन खुलेआम बिक रहे हैं, उससे इन इलाकों में रहने वाले लोग भी काफी परेशान हैं. वहीं युवा पीढ़ी भी नशे की ओर तेजी से बढ़ रही है, जिससे शहर में हत्या चोरी लूट की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं.
नशे पर रोक लगाने के लिए पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने अपनी अनूठी पहल शुरू करते हुए नशा छोड़ो दूध पियो नारे के साथ अपना अभियान शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि उनका मकसद है कि युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे और अपने शरीर को स्वस्थ बनाए. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी. उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी शहर में नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के साथ ही माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सभी लोगों से इस मुहिम में जुड़ने की अपील की है. पूर्व ब्लॉक प्रमुख की इस पहल को लेकर जहां लोगों ने उनकी जमकर प्रशंसा की है तो वहीं अभियान में बड़ी संख्या में लोगों को दूध पिला कर नशा छोड़ने का संकल्प भी दिलाया गया.