हल्द्वानीः बीती देर रात हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई. करीब आधे घंटे तक हुई ओलावृष्टि से बागवानी को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है. तेज हवाओं और ओलावृष्टि के चलते आम और लीची की फसल भी तबाह हो गई है. खेतों-खलिहानों में पड़ा गेहूं भीगने से खराब हो गया है. इससे किसान मायूस हैं.
गुरुवार देर रात हुई बारिश और ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को पहुंचा है. ओलावृष्टि के चलते पेड़ों पर लगे आम और लीची के फल पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं. खेतों में लगी सब्जियों को भी खासा नुकसान पहुंचा है. ओलावृष्टि के चलते प्याज, गेहूं समेत अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में आंधी-तूफान से उड़ी छतें, ओलों से फसलें तबाह
पीड़ित किसानों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण पहले ही उनकी फसल मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही थी. फसल का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा था. अब मौसम की मार ने तबाह कर दिया है. किसानों ने सरकार से मुआवजा मांगा है.