ETV Bharat / state

नैनीताल में पर्यटकों ने तलवार से टोल टैक्स कर्मियों पर किया हमला, एक घायल, आरोपी गिरफ्तार - nainital crime news

Nainital Tallital Police Station नैनीताल में टोल टैक्स को लेकर पर्यटकों और टोलकर्मियों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि घूमने आए पर्यटकों ने तलवारें निकाल ली. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. फिलहाल नैनीताल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 17, 2023, 7:07 AM IST

Updated : Sep 17, 2023, 7:41 AM IST

नैनीताल: लेक ब्रिज चुंगी तल्लीताल में बीते देर सायं टोल टैक्स को लेकर उपजे विवाद में पर्यटकों ने तलवारें निकाल दी. टोलकर्मी व स्थानीय लोगों की भीड़ बढ़ी तो पर्यटक बैरिकेट को तोड़ते हुए कार लेकर फरार हो गए. इस दौरान टोल चुंगी में काम करने वाला एक युवक चोटिल भी हो गया.

बता दें कि तल्लीताल लेक ब्रिज चुंगी में टोल शुल्क देने को लेकर आए दिन विवाद होता है. बीते सायं एक कार को रोक कर जब टोल कर्मियों ने पर्यटकों से टोल शुल्क मांगा तो उन्होंने देने से मना कर दिया. जिसके चलते टोल कर्मियों व पर्यटकों के बीच विवाद हो गया. टोल कर्मियों ने आरोप लगाया कि विवाद बढ़ने पर कार सवारों ने तलवारें निकाल ली. जिस पर मौके पर भीड़ जमा हो गई और बवाल हो गया. स्थानीय लोगों की भीड़ देख पर्यटकों ने कार से बैरीकेट तोड़ दिया और फरार हो गए. इस दौरान एक टोलकर्मी पर तलवार से हमला भी किया, जिसमें एक कर्मी घायल हो गया.
पढ़ें-गुलेल से दो सिपाहियों को घायल करने वाला शातिर अपराधी नोएडा से गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 50 हजार का इनाम

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कार का शीशा तोड़ दिया. सूचना के बाद पुलिस ने कार समेत दो पर्यटकों को मल्लीताल में गिरफ्तार कर लिया है. जहां मौके पर भीड़ जमा हो गई. भीड़ को देखते हुए दोनों पर्यटकों को पुलिस कोतवाली ले आई. जिसके बाद युवकों को तल्लीताल पुलिस के हवाले कर दिया है.मामले में रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि बाजपुर निवासी विक्रम जीत, अमनदीप सिंह, हैप्पी व हल्द्वानी निवासी कैलाश तिवारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नैनीताल: लेक ब्रिज चुंगी तल्लीताल में बीते देर सायं टोल टैक्स को लेकर उपजे विवाद में पर्यटकों ने तलवारें निकाल दी. टोलकर्मी व स्थानीय लोगों की भीड़ बढ़ी तो पर्यटक बैरिकेट को तोड़ते हुए कार लेकर फरार हो गए. इस दौरान टोल चुंगी में काम करने वाला एक युवक चोटिल भी हो गया.

बता दें कि तल्लीताल लेक ब्रिज चुंगी में टोल शुल्क देने को लेकर आए दिन विवाद होता है. बीते सायं एक कार को रोक कर जब टोल कर्मियों ने पर्यटकों से टोल शुल्क मांगा तो उन्होंने देने से मना कर दिया. जिसके चलते टोल कर्मियों व पर्यटकों के बीच विवाद हो गया. टोल कर्मियों ने आरोप लगाया कि विवाद बढ़ने पर कार सवारों ने तलवारें निकाल ली. जिस पर मौके पर भीड़ जमा हो गई और बवाल हो गया. स्थानीय लोगों की भीड़ देख पर्यटकों ने कार से बैरीकेट तोड़ दिया और फरार हो गए. इस दौरान एक टोलकर्मी पर तलवार से हमला भी किया, जिसमें एक कर्मी घायल हो गया.
पढ़ें-गुलेल से दो सिपाहियों को घायल करने वाला शातिर अपराधी नोएडा से गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 50 हजार का इनाम

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कार का शीशा तोड़ दिया. सूचना के बाद पुलिस ने कार समेत दो पर्यटकों को मल्लीताल में गिरफ्तार कर लिया है. जहां मौके पर भीड़ जमा हो गई. भीड़ को देखते हुए दोनों पर्यटकों को पुलिस कोतवाली ले आई. जिसके बाद युवकों को तल्लीताल पुलिस के हवाले कर दिया है.मामले में रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि बाजपुर निवासी विक्रम जीत, अमनदीप सिंह, हैप्पी व हल्द्वानी निवासी कैलाश तिवारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Sep 17, 2023, 7:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.