हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश के बाद नैनीताल पुलिस और एसओजी टीम ने नशे के खिलाफ चलाया हुआ है. इसी कड़ी में पुलिस और एसओजी टीम ने दो तस्करों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पास से एक किलो चरस बरामद की गई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
गौर हो कि पकड़े गया एक तस्कर अनीस अलीगढ़ यूपी का तो दूसरा तस्कर विक्रम थाना खन्स्यु जिला नैनीताल का रहने वाला है. दोनों तस्करों को भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र के पास से पकड़ा गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई बीते देर रात की गई. दोनों ही तस्करों के खिलाफ संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने 57 हजार रुपए नगद बरामद किए. दोनों का कोई आपराधिक इतिहास फिलहाल अभी नहीं है, लेकिन पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें-रुड़की में पुलिस के हत्थे चढ़े 3 नशा तस्कर, 12 हजार नशीली टेबलेट समेत 250 ग्राम चरस बरामद
पूछताछ में पता चला कि खन्स्यु का रहने वाला तस्कर विक्रम अलीगढ़ निवासी अनीश को चरस सप्लाई करने आया था. जहां मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई की गई है. एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने के अभियान के तहत पुलिस लगातार नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जिसका नतीजा है लगातार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.