ETV Bharat / state

रामनगर पुलिस के हाथ आया लिफाफा गैंग का इनामी शातिर, महिला को बनाया था ठगी का शिकार - Ramnagar Kotwali Police

लिफ्ट देने के बहाने महिला के साथ ठगी करने वाले बदमाशों में से एक इनामी बदमाश को दिल्ली से गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है. मामले में अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस का दावा है उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. रामनगर पुलिस ने लिफाफा गैंग के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 3:26 PM IST

रामनगर: रामनगर कोतवाली पुलिस ने एक महिला के साथ लाखों रुपए की ठगी करने वाले शातिर को दिल्ली से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी 1 साल से फरार चल रहा था और उस पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था. घटना के संबंध में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने जानकारी दी है.

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि 29 सितंबर 2022 को काशीपुर जिला उधम सिंह निवासी टोनी सक्सेना द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया था कि हल्द्वानी जाते समय कमल उर्फ सोनू निवासी त्रिलोकपुरी थाना मयूर विहार दिल्ली, प्रेम सागर निवासी खिचड़ीपुर मयूर विहार दिल्ली और रोशन निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली द्वारा कार में लिफ्ट देने के बहाने उक्त महिला को बैठाकर कीमती सामान एक लिफाफे में रखकर उससे लिफाफा बदल लिया था. उन्होंने बताया कि जो लिफाफा पीड़ित महिला को दिया गया, उसमें अखबार के टुकड़े रखे थे.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गैंग, चोरी की 14 बाइकें बरामद

अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सामने आने के बाद उक्त तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया. तीनों व्यक्तियों द्वारा महिला के साथ करीब 2 से ढाई लाख रुपए की ठगी की गई थी. उन्होंने बताया कि अभियोग दर्ज होने के बाद से ही तीनों आरोपी फरार चल रहे थे. जिसमें पुलिस ने कमल उर्फ सोनू को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. मामले में अभी दो आरोपी और हैं, जो फरार चल रहे हैं. जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: बदमाश ने घर में घुसकर कर दी फायरिंग, गोली लगने से किशोर घायल, भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा

रामनगर: रामनगर कोतवाली पुलिस ने एक महिला के साथ लाखों रुपए की ठगी करने वाले शातिर को दिल्ली से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपी 1 साल से फरार चल रहा था और उस पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था. घटना के संबंध में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने जानकारी दी है.

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि 29 सितंबर 2022 को काशीपुर जिला उधम सिंह निवासी टोनी सक्सेना द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया था कि हल्द्वानी जाते समय कमल उर्फ सोनू निवासी त्रिलोकपुरी थाना मयूर विहार दिल्ली, प्रेम सागर निवासी खिचड़ीपुर मयूर विहार दिल्ली और रोशन निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली द्वारा कार में लिफ्ट देने के बहाने उक्त महिला को बैठाकर कीमती सामान एक लिफाफे में रखकर उससे लिफाफा बदल लिया था. उन्होंने बताया कि जो लिफाफा पीड़ित महिला को दिया गया, उसमें अखबार के टुकड़े रखे थे.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गैंग, चोरी की 14 बाइकें बरामद

अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सामने आने के बाद उक्त तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया. तीनों व्यक्तियों द्वारा महिला के साथ करीब 2 से ढाई लाख रुपए की ठगी की गई थी. उन्होंने बताया कि अभियोग दर्ज होने के बाद से ही तीनों आरोपी फरार चल रहे थे. जिसमें पुलिस ने कमल उर्फ सोनू को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. मामले में अभी दो आरोपी और हैं, जो फरार चल रहे हैं. जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें: बदमाश ने घर में घुसकर कर दी फायरिंग, गोली लगने से किशोर घायल, भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.