ETV Bharat / state

ARTO कार्यालय में विजिलेंस की टीम ने मारा छापा, दलालों में मचा हड़कंप - एआरटीओ कार्यालय में विजिलेंस ने मारा छापा

Vigilance raided in ARTO office रामनगर में सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय से लगातार शिकायतें मिलने के बाद विजिलेंस की टीम ने एआरटीओ कार्यालय में छापेमारी की है. जिससे दलालों में हड़कंप मच गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 22, 2023, 5:28 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 7:28 PM IST

ARTO कार्यालय में विजिलेंस की टीम ने मारा छापा

रामनगर: रामनगर स्थित एआरटीओ कार्यालय में विजिलेंस की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. जिससे एआरटीओ कार्यालय में हड़कंप मच गया है. दरअसल विजिलेंस की टीम को लंबे समय से सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय से शिकायतें मिल रही थी कि इस कार्यालय में कई कार्य अनैतिक तरीके से किये जा रहे हैं. जिसके बाद आज विजिलेंस टीम ने एआरटीओ कार्यालय पहुंचकर छापेमार कार्रवाई की है. विजिलेंस की टीम में अनिल मनराल और निरीक्षक विनोद यादव सहित कई लोग शामिल थे.

Vigilance raided in ARTO office
ARTO कार्यालय में विजिलेंस की टीम ने मारा छापा

छापेमार कार्रवाई से दलालों में हड़कंप : बता दें कि दो माह पहले रामनगर के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छापेमार कार्रवाई की थी. वहीं, जब आज विजिलेंस की टीम द्वारा कार्रवाई की गई, तो कार्यालय के बाहर घूमने वाले दलाल मौके से फरार हो गए.

रिश्वत लेते हुए डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार: उत्तराखंड के नैनीताल में विजिलेंस की टीम ने जीएसटी कार्यालय में तैनात राज्य कर अधिकारी समेत डाटा एंट्री ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. आरोपी तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए थे. विजिलेंस की टीम दोनों से पूछताछ कर उनके घरों को खंगाला था.

ये भी पढ़ें: देहरादून के शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों की होनी चाहिए विजिलेंस जांच- गीता खन्ना

विजलेंस ने रिश्वत लेते हुए ग्राम प्रधान को किया था गिरफ्तार: उधमसिंह नगर के किच्छा स्थित भंगा गांव की ग्राम प्रधान को हल्द्वानी विजलेंस टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. ग्राम प्रधान प्रधानमंत्री आवास की फाइल स्वीकृति कराने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रही थी. टीम, ग्राम प्रधान को अपने साथ हल्द्वानी ले गई थी. ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी थी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सतर्कता विभाग में 103 नए पद किए जाएंगे सृजित, 'भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें' कार्यक्रम शुरू

ARTO कार्यालय में विजिलेंस की टीम ने मारा छापा

रामनगर: रामनगर स्थित एआरटीओ कार्यालय में विजिलेंस की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. जिससे एआरटीओ कार्यालय में हड़कंप मच गया है. दरअसल विजिलेंस की टीम को लंबे समय से सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय से शिकायतें मिल रही थी कि इस कार्यालय में कई कार्य अनैतिक तरीके से किये जा रहे हैं. जिसके बाद आज विजिलेंस टीम ने एआरटीओ कार्यालय पहुंचकर छापेमार कार्रवाई की है. विजिलेंस की टीम में अनिल मनराल और निरीक्षक विनोद यादव सहित कई लोग शामिल थे.

Vigilance raided in ARTO office
ARTO कार्यालय में विजिलेंस की टीम ने मारा छापा

छापेमार कार्रवाई से दलालों में हड़कंप : बता दें कि दो माह पहले रामनगर के सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छापेमार कार्रवाई की थी. वहीं, जब आज विजिलेंस की टीम द्वारा कार्रवाई की गई, तो कार्यालय के बाहर घूमने वाले दलाल मौके से फरार हो गए.

रिश्वत लेते हुए डाटा एंट्री ऑपरेटर गिरफ्तार: उत्तराखंड के नैनीताल में विजिलेंस की टीम ने जीएसटी कार्यालय में तैनात राज्य कर अधिकारी समेत डाटा एंट्री ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. आरोपी तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए थे. विजिलेंस की टीम दोनों से पूछताछ कर उनके घरों को खंगाला था.

ये भी पढ़ें: देहरादून के शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों की होनी चाहिए विजिलेंस जांच- गीता खन्ना

विजलेंस ने रिश्वत लेते हुए ग्राम प्रधान को किया था गिरफ्तार: उधमसिंह नगर के किच्छा स्थित भंगा गांव की ग्राम प्रधान को हल्द्वानी विजलेंस टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. ग्राम प्रधान प्रधानमंत्री आवास की फाइल स्वीकृति कराने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रही थी. टीम, ग्राम प्रधान को अपने साथ हल्द्वानी ले गई थी. ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी थी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सतर्कता विभाग में 103 नए पद किए जाएंगे सृजित, 'भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें' कार्यक्रम शुरू

Last Updated : Dec 22, 2023, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.