हल्द्वानी: शहर के मुखानी थाना क्षेत्र में बीते एक नवंबर को हुई पार्थ की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पार्थ हत्याकांड में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. हत्या के पीछे मैगी को लेकर विवाद बताया जा रहा है. एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह ने पूरे मामले की जानकारी.
एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह ने बताया कि मुखानी थाना क्षेत्र के बच्ची नगर लामाचौड़ निवासी पार्थ राज सिंह सामंत की लाश एक नवंबर को आरके टेंट हाउस रोड पर मिली थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि पार्थ की गला घोटकर हत्या की गई थी. तभी से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी.
पढ़ें- युवक ने होटल में नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली शुरू की. इस दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से कुछ अहम सुराग हाथ लगे. पुलिस ने देखा कि पार्थ की कार में उसके चार दोस्त और थे. चारों दोस्त ने कार में ही स्मैक का नशा किया था.
पुलिस के मुताबिक कार में ही नशे के दौरान मैगी खाने को लेकर पार्थ का कमल रावत उर्फ माइकल पुत्र विजय रावत से उसका विवाद हो गया था. हालांकि कार में बैठे अन्य दोस्तों ने दोनों को समझा बूझकर शांत कर दिया. इसके बाद तीनों दोस्त अपने घर चले गए थे, जबकि कमल रावत उर्फ माइकल और पार्थ ने गाड़ी में बैठकर फिर से स्मैक का नाश किया, जहां दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ.
पढ़ें- हरिद्वार के होटल में मिली गुजरात के युवक की लाश, विश्व कप में भारत की हार से दुखी होकर आत्महत्या की आशंका
इस दौरान पार्थ, कमल रावत के साथ गाली गलौज कर रहा था, जिसके बाद कमल रावत ने गुस्से में आकर पार्थ का गला घोट दिया, जिससे पार्थ की मौत हो गई. कमल इस कदर नशे की हालत में था कि वो रात को कार में ही सो गया. कमल जब सुबह उठे तो उसे पता चला कि उसके हाथों पार्थ की हत्या हो गई. इसके बाद कमल, पार्थ को उसकी ही कार में ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कमल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.