ETV Bharat / state

हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस - ईटीवी भारत उत्तराखंड

girl died in Haldwani हल्द्वानी में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतिका कुछ दिनों से तनाव में चल रही थी. बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 2:13 PM IST

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक इंदिरा नगर बड़ी मस्जिद लाइन नंबर एक निवासी इश्तियाक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर के पहले तल पर रहते हैं.जबकि 22 वर्षीय बेटी लाइबा का कमरा दूसरे तल पर था. जहां उनकी बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक लाइबा शनिवार शाम नमाज अदा करने के बाद अपने कमरे में चली गई, जब उसकी मां उसको खाना खाने के लिए कमरे में बुलाने गई, तो कमरा बंद था. ऐसे में कमरा खोलकर लाइबा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कुछ समय पहले लाइबा की शादी बनभूलपुरा के ही एक युवक से तय हुई थी, जब उन्हें पता चला कि लड़का नाई है तो परिजनों ने शादी तोड़ दी. आरोप है कि शादी टूटने के बाद भी युवक उससे बात करता था. लाइबा कुछ दिनों से तनाव में चल रही थी.

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाला मेरठ से गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

बनफूल पुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. वहीं, परिवार वालों की तरफ से किसी तरह की कोई तहरीर नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: रुड़की में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार मां-बेटे और पोते की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक इंदिरा नगर बड़ी मस्जिद लाइन नंबर एक निवासी इश्तियाक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर के पहले तल पर रहते हैं.जबकि 22 वर्षीय बेटी लाइबा का कमरा दूसरे तल पर था. जहां उनकी बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक लाइबा शनिवार शाम नमाज अदा करने के बाद अपने कमरे में चली गई, जब उसकी मां उसको खाना खाने के लिए कमरे में बुलाने गई, तो कमरा बंद था. ऐसे में कमरा खोलकर लाइबा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कुछ समय पहले लाइबा की शादी बनभूलपुरा के ही एक युवक से तय हुई थी, जब उन्हें पता चला कि लड़का नाई है तो परिजनों ने शादी तोड़ दी. आरोप है कि शादी टूटने के बाद भी युवक उससे बात करता था. लाइबा कुछ दिनों से तनाव में चल रही थी.

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाला मेरठ से गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

बनफूल पुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. वहीं, परिवार वालों की तरफ से किसी तरह की कोई तहरीर नहीं आई है.

ये भी पढ़ें: रुड़की में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार मां-बेटे और पोते की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.