हल्द्वानी: गौलापार स्थित पश्चिमी बागजाला में एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई. जिससे घर में रखा सामान जलकर राख हो गया. आग को बुझाने के प्रयास में एक ग्रामीण का हाथ झुलस गया. वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग लगने के बाद मची अफरा-तफरी: बताया जा रहा है कि गौलापार स्थित पश्चिमी बागजाला निवासी दीपक सिंह की पत्नी लक्ष्मी देवी अपने घर में अपने ससुर के श्राद्ध का खाना बना रही थी, तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई.जिसके बाद गैस सिलेंडर में तेज लपटें उठने लगी, जिससे घर में अफरा-तफरी मच गई. वहीं खाना बना रही लक्ष्मी देवी घर से बाहर आई और लोगों से मदद के लिए शोर मचाने लगी. वहीं आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया.
पढ़ें-हल्द्वानी में किसान की झोपड़ी जलकर हुई राख, शार्ट सर्किट बताई जा रही वजह
घर का सारा सामान जलकर राख: वहीं आग से दीपक और उसके भाई मोहन सिंह के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना में स्थानीय ग्रामीण ओमी सिंह का एक हाथ आग में झुलस गया. दमकल की गाड़ी पहुंचने तक घर के अंदर रखा सामान के साथ 50 हजार की नगदी भी जलकर राख हो गई. पीड़ित परिवार के अनुसार आग से लगभग 4 से 5 लाख का नुकसान हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि आग लगने से घर में रखी सोने की ज्वेलरी भी जलकर राख हो गई.