हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट से मुलाकात की और एक व्यक्ति पर जमीन के नाम पर 61 लाख 6000 रुपये हड़पने और मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
आरोपी ने खुद को बताया था प्रॉपर्टी डीलर: मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला प्रमिला देवी ने पुलिस में शिकायत पत्र देते हुए कहा कि वह अपने भाई पंकज वर्मा के साथ मुखानी थाना क्षेत्र में रहती है. करीब 3 साल पहले गिरीश चंद नाम के व्यक्ति से संपर्क हुआ, तभी उसने अपने आप को प्रॉपर्टी डीलर बताया. गौलापार क्षेत्र में जमीन में पैसे निवेश के नाम पर पीड़िता ने अपने भाई और रिश्तेदारों से मिलकर अलग-अलग समय में 61 लाख रुपये दे दिए, लेकिन उक्त व्यक्ति द्वारा जमीन नहीं दी गई और ना ही पैसा वापस किया गया.
आरोपी द्वारा दिया गया चेक हुआ बाउंस : इस दौरान पता चला कि गौलापार में बिकने वाली जमीनों की खरीद-फरोख्त पर सरकार ने रोक लगा दी है. काफी दबाव के बाद उक्त व्यक्ति ने 61 लाख रुपये का चेक भी दिया, लेकिन चेक भी बाउंस हो गया. अब पैसे मांगने पर आरोपी द्वारा उसको धमकाया जा रहा है. यहां तक की कुछ लोगों द्वारा उसको और उसके बेटे को झूठे मुकदमे में फंसाने का भी षडयंत्र रचा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Fake Teacher News: लक्सर में फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, दरगाहपुर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में था तैनात
मुखानी थाने को सौंपी गई जांच पुलिस क्षेत्राधिकार भूपेंद्र सिंह धोनी का कहना है की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जांच को मुखानी थाने को सौंपा गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्व फौजी से ठगे ₹6 लाख, ट्रांसजेंडर बनकर पुलिस को देता रहा चकमा, आखिर पहुंचा जेल