रामनगर: देर रात करीब 2 बजे रामनगर हल्द्वानी मार्ग स्थित बेलगढ़ नाले में एक कार गिर गई. इस हादसे में कार सवार 2 लोग घायल हो गये. हादसे की जानकारी कोतवाली पुलिस व दमकल कर्मियों को दी गई. सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू यूनिट घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद घायलों को बाहर निकाला गया.
बता दें नाले में गिरी कार में सिद्धांत अग्रवाल और साहिल अग्रवाल नाम के दो व्यक्ति सवार थे, जिन्हें रेस्क्यू यूनिट ने बाहर निकाला. हादसे में सिद्धांत अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे 108 की मदद से उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
रामनगर के दमकल विभाग में तैनात एफएसओ सुशील कुमार ने बताया कि रात 2बजे के आसपास हमे सूचना मिली कि एक कार रामनगर हलद्वानी मार्ग स्थित बेलगढ़ नाले में बह गई है. जिसके बाद हमारी टीम तुरंत मौके पर पहुंची, तभी देखा कि नाला सूखा था. उन्होंने बताया कि कार में 2 युवक थे. दोनों ही युवक मुरादाबाद के रहने वाले हैं. यह लोग कार से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: विकासनगर के पास पहाड़ी से टोंस नदी गिरा लोडर वाहन, ड्राइवर लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
एफएसओ ने बताया कि उक्त कार काफी तेज गति में थी.जिससे कार अनियंत्रित होकर बरसाती नाले में गिर गई. उन्होंने संभावना जताई है कि कार चालक नशे में था. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है.
ये भी पढ़ें: रामनगर में गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज प्रताड़ना का आरोप