हल्द्वानी: छात्र संघ चुनाव की अभी तिथियां घोषित भी नहीं हुई है, लेकिन संभावित छात्र प्रत्याशियों ने अपने-पक्ष में चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र गुटों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. जहां एक छात्र गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसके सिर में कई टांके लगे हैं.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के युवा नेता आधा दर्जन युवकों के साथ दूसरे गुट के प्रत्याशी समर्थकों से मारपीट करने पहुंचा. इस दौरान वर्तमान उपसचिव देवेंद्र नैनवाल और उपाध्यक्ष भगत सिंह दरियाल को पीट-पीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया, जिसे घायल अवस्था में हल्द्वानी भेजा गया. वहीं छात्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है. बिंदुखत्ता निवासी भगत सिंह दरियाल पुत्र देव सिंह दरियाल निवासी विकासपुरी द्वारा स्थानीय कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि हल्दूचौड़ से सिंघलफार्म के रास्ते अपने मित्र देवेन्द्र सिंह नैनवाल के साथ घर जा रहा था, रास्ते मे सिधलफार्म पर रोक लिया गया.
पढ़ें-दिल दहला देने वाला वीडियो, 12वीं के छात्र पर स्कूल के सामने जानलेवा हमला, हथियार से गोद कर किया लहूलुहान
इस दौरान कांग्रेस युवा नेता कमल दानू ,ललित सुयाल, कविन्दर सिंह बिष्ट ने घेर कर हमला कर दिया. आरोप है कि तमंचे के बट से सिर पर वार कर छात्र को घायल कर दिया गया. बवाल होता देख अन्य साथी भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. बीते देर रात साथियों ने घायल को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आईसीयू में भर्ती कराया गया है. लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र नेगी का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.