ETV Bharat / state

हल्द्वानी में सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस - Army soldier died under suspicious circumstances

haldwani Army soldier died हल्द्वानी में आर्मी कैंट में तैनात एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जवान का शव घर के कमरे में फंदे से लटका मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 9:37 AM IST

हल्द्वानी: आर्मी कैंट में तैनात तेलंगाना के जवान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. जवान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आवास विकास में किराए पर रहता था. जहां जवान का शव घर में फंदे से लटका मिला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

बताया जा रहा कि तेकमतला वारंगल तेलंगाना निवासी 31 वर्षीय कोलगुरी कार्तिक 25 मार्च 2013 को सेना में भर्ती हुए थे. वह 5686 एससी बटालियन में तैनात था. इन दिनों उनकी तैनाती हल्द्वानी आर्मी कैंट में थी. कोलगुरी अपनी पत्नी, डेढ़ और छह माह के दो बेटों के साथ आवास विकास में किराए के मकान में रह रहा था. बताया जा रहा कि बेटे की तबीयत कुछ खराब चल रही थी और ड्यूटी जाते वक्त पत्नी ने लौटते समय बेटे की दवा लेकर आने की बात कही. लेकिन कोलगुरी दवा लाना भूल गए, जिस बात को लेकर पति-पत्नी में बहस हो गई. इसके बाद कोलगुरी अपने कमरे में चले गए और फिर बाहर नहीं आए.
पढ़ें-श्रीनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पड़ताल में जुटी पुलिस

इधर पत्नी भी बच्चों के साथ सो गई, रविवार सुबह जब पत्नी ने पति को कमरे में उठाने गई तो कमरा बंद था. पत्नी ने जब जबरन दरवाजा खोला तो वह फांसी पर लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद सैन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

हल्द्वानी: आर्मी कैंट में तैनात तेलंगाना के जवान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. जवान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आवास विकास में किराए पर रहता था. जहां जवान का शव घर में फंदे से लटका मिला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

बताया जा रहा कि तेकमतला वारंगल तेलंगाना निवासी 31 वर्षीय कोलगुरी कार्तिक 25 मार्च 2013 को सेना में भर्ती हुए थे. वह 5686 एससी बटालियन में तैनात था. इन दिनों उनकी तैनाती हल्द्वानी आर्मी कैंट में थी. कोलगुरी अपनी पत्नी, डेढ़ और छह माह के दो बेटों के साथ आवास विकास में किराए के मकान में रह रहा था. बताया जा रहा कि बेटे की तबीयत कुछ खराब चल रही थी और ड्यूटी जाते वक्त पत्नी ने लौटते समय बेटे की दवा लेकर आने की बात कही. लेकिन कोलगुरी दवा लाना भूल गए, जिस बात को लेकर पति-पत्नी में बहस हो गई. इसके बाद कोलगुरी अपने कमरे में चले गए और फिर बाहर नहीं आए.
पढ़ें-श्रीनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पड़ताल में जुटी पुलिस

इधर पत्नी भी बच्चों के साथ सो गई, रविवार सुबह जब पत्नी ने पति को कमरे में उठाने गई तो कमरा बंद था. पत्नी ने जब जबरन दरवाजा खोला तो वह फांसी पर लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद सैन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.