नैनीताल: शहर के कमलासन कंपाउंड क्षेत्र स्थित दो मंजिला भवन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. हल्की आग के बीच गृह स्वामी और पड़ोसियों ने भीतर रखा कुछ सामान किसी तरह बाहर निकाला. इस बीच आग बुझाने में जुटी महिला छत से गिरकर चोटिल हो गई. जिसे तल्लीताल पुलिस ने बीडी पांडे अस्पताल में भर्ती कराया. घरेलू कनेक्शन की टंकियों से बाल्टियों के सहारे लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. जिसके बाद दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई
आग ने लिया विकराल रूप: सूचना के दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया. इस दौरान करीब साढ़े तीन घंटे तक लोगों में अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के मुताबिक सुभरत साह अपनी पत्नी और अन्य दो स्वजनों के साथ कमलासन कंपाउंड क्षेत्र स्थित आवास में आग सेंक रहे थे. शाम करीब साढ़े छह बजे उन्होंने घर के भीतर चिमनी के समीप छत से धुआं उठता देखा. यह देख वह हल्की लगी आग को पानी डाल बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन आग ने भीषण रूप ले लिया और उसने पूरी छत को चपेट में ले लिया.
पढ़ें-हल्द्वानी में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, घर का सामान जलकर हुआ राख
लोगों ने की आग पर काबू पाने की कोशिश: आग लगी देख पहुंचे पड़ोसियों की मदद से किसी तरह घर के भीतर रखे सामान को बाहर निकाला गया. तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी. सूचना के बाद पहुंचे तल्लीताल एसओ व अन्य पुलिसकर्मी बाल्टियों के सहारे आग बुझाने में जुट गए. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. फायर ब्रिगेड का वाहन पहुंचने के बावजूद पाइप छोटा पड़ने से आग बुझाने में समय लगा. भीमताल से दूसरा वाहन मंगाने के बाद किसी तरह घटनास्थल तक पानी पहुंचाकर आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक घर में सारा सामान जलकर राख हो गया.
गैस सीलेंडर से मचा हड़कंप: भवन में आग लगने की शुरुआत में ही गृहस्वामियों ने गैस सीलेंडर और आग पकड़ने वाला समान बाहर निकाल लिया। भवन के ऊपरी तल के जल जाने के बाद आग निचले तल तक पहुंची तो लोगों को भीतर एक और गैस सीलेंडर दिख गया. यह देख लोगों में हड़कंप मच गया. इस बीच अयारपाटा पूर्व सभासद मनोज साह जगाती साहस दिखाते हुए आग के बीच भीतर घुस गए. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए गैस सीलेंडर बाहर फेंका तो लोगों ने राहत की सांस ली.
पढ़ें-हल्द्वानी में किसान की झोपड़ी जलकर हुई राख, शार्ट सर्किट बताई जा रही वजह
छत से गिरकर महिला घायल: भवन में आग लगने के बाद भवन स्वामी डॉ. बेला साह छत पर चढ़कर आग बुझाने का प्रयास करने लगी. इस दौरान छत से फिसलते हुए वह नीचे आ गिरी और गंभीर रूप से चोटिल हो गई. तल्लीताल एसओ महिला को तत्काल बीडी पांडे अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉ हिमांशु सरन ने बताया कि मरीज को अंदरूनी चोटें आई हैं. महिला को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है. वहीं सूचना पर पहुंचे एसडीएम प्रमोद कुमार ने भी प्रभावितों का हाल-चाल जाना. उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.