रामनगर: पुछड़ी इलाके में जंगल के किनारे गोवंश के सिर, खाल तथा मांस के अवशेष मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ग्राम पुछड़ी क्षेत्र के ग्राम प्रधान घनश्याम शर्मा ने बताया कि मंगलवार की सुबह उन्हें कुछ लोगों ने सूचना दी कि पुछड़ी नई बस्ती इलाके में जंगल के अंदर दो जानवरों के कटे हुए सिर पड़े हैं. घटना की सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती घोटाला: एसआईटी टीम ने जांच पूरी कर आयोग को सौंपी रिपोर्ट
मौके पर कोतवाल की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने आसपास के लोगों से जानकारी लेते हुए मांस के टुकड़ों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है. प्रधान ने बताया कि जंगल में मिला एक पशु का शव सुंदर सिंह रावत के पालतू बैल का है. जिसकी पहचान उन्होंने खुद की है. क्योंकि, बैल के गले में घंटी थी, जबकि दूसरे कटे सिर की शिनाख्त भगा रावत नाम की महिला ने अपनी पालतू गाय के रूप में की है.
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, ग्रामीणों ने घटना पर रोष जताते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की है. पुलिस ने पशु स्वामी की तहरीर पर अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.