हल्द्वानी: हाउस टैक्स में 50 फीसदी बढ़ोतरी की सूचना पर कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही कार्यालय में तालाबंदी कर अपना विरोध जताते हुए नगर निगम के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
नगर निगम से जुड़े इलाकों में हाउस टैक्स बढ़ाए जाने की तैयारियों को लेकर कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने मेयर के खिलाफ मोर्चा खोला. इस दौरान पार्षदों ने मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पार्षदों का कहना है कि नगर निगम एक ओर लोगों को कोई सुविधा नहीं दे रहा है, और दूसरी ओर नगर निगम लगातार टैक्स बढ़ा रहा है. जबकि हाउस टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव पहले बोर्ड की मीटिंग में लाया जाना चाहिए. लेकिन मेयर अपनी मनमानी करते हुए बिना बोर्ड की बैठक के हाउस टैक्स में 50 फीसदी की बढ़ोतरी करने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें: नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के म्यूजियम में दिखेंगे चारों धाम, राष्ट्रपति कोविंद करेंगे उद्घाटन
नाराज पार्षदों का कहना है कि हाउस टैक्स बढ़ाया गया तो मेयर के खिलाफ बड़े आंदोलन करने को सभी पार्षद मजबूर होंगे. वहीं, इस मामले में नगर निगम के मेयर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने कहा कि क्षेत्र में जुड़े आवासीय भवन का कोई भी हाउस टैक्स नहीं लगेगा. वहीं, पिछले चार सालों से कोई भी हाउस टैक्स नहीं बढ़ा है.