हल्द्वानी: तहसील परिसर स्थित नगर निगम लाइब्रेरी भवन को नगर निगम द्वारा जिला विकास प्राधिकरण को भूमि दिए जाने के बाद कांग्रेस समर्थित पार्षद हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र रौतेला के खिलाफ पार्षदों ने शनिवार को जमकर प्रदर्शन करते हुए नगर निगम कार्यालय के बाहर मेयर का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया है.
वहीं, पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि नगर निगम के मेयर ने मनमानी कर बिना बोर्ड के प्रस्ताव के हल्द्वानी नगर निगम की लाइब्रेरी भूमि को जिला विकास प्राधिकरण को दे दिया गया है, जो नियम विरुद्ध है. पार्षदों ने मेयर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि मेयर मनमानी कर बिना पार्षदों को सहमति के सभी कार्य कर रहे है. वहीं, पार्षदों ने पुतला दहन कर मेयर को चेतावनी दी है कि लाइब्रेरी की भूमि को नगर निगम तुरंत वापस ले नहीं तो पार्षद उग्र आंदोलन का खड़ा करेंगे.
पढ़े- फ्रंटलाइन में खड़े चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ का किया सम्मान
गौरतलब हो कि तहसील परिसर स्थित पुरानी लाइब्रेरी के भवन को नगर निगम ने जिला विकास प्राधिकरण को दिया है, जहां जिला विकास प्राधिकरण व्यवसायिक कॉम्पलेक्स बनाने जा रहा है, जिसका पार्षदों ने विरोध किया है.