नैनीताल: विकास कार्यों में हो रही लापरवाही और देरी को लेकर नगर पालिका के सभासदों के द्वारा पालिका में जमकर हंगामा किया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बीते 1 साल से नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्डों में सभी विकास कार्य लंबित हैं. जिस वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. जिसके लिए उनके द्वारा कई बार नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया गया. लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. बीते दिनों भी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों के द्वारा विकास कार्यों के लिए बैठक बुलाई गई लेकिन खुद मीटिंग में नहीं पहुंचे.
सभासदों का कहना है कि अगर जल्द ही नैनीताल के सभी वार्ड में विकास कार्य पूरे नहीं किया जाएंगे, तो उनको मजबूरन हड़ताल करनी पड़ेगी. सभासदों का कहना है कि पालिका के द्वारा डिफॉल्टर ठेकेदारों को काम करने के ठेके दिए गए हैं जिस वजह से विकास कार्यों में देरी हो रही है लिहाजा मामले में जांच की जाए.
पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र के पहाड़ी जिलों के दौरों को पार्टी संगठन ने बताया अहम
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा का कहना है कोरोना संक्रमण के चलते विकास कार्य बाधित हुए थे. अब जल्द ही सभी वार्ड में काम शुरू करा दिया जाएगा. पालिका के द्वारा किसी भी डिफॉल्टर ठेकेदार को ठेका नहीं दिया गया है.