ETV Bharat / state

नैनीताल नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग पर 30 लाख के गबन का आरोप, सभासद ने भजन गाकर किया विरोध

लोक निर्माण विभाग और नैनीताल नगर पालिका पर 30 लाख रुपए के गबन का आरोप लगा है. ये आरोप नैनीताल के सभासद कैलाश रौतेला ने लगाया है. इन मामले को लेकर उन्होंने सोमवार को नैनीताल नगर पालिका के सामने भजन गाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 3:47 PM IST

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल के सभासद कैलाश रौतेला ने नैनीताल नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि दोनों विभागों के अधिकारियों ने मिलकर 30 लाख रुपए का गबन किया है. 30 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाते हुए कैलाश रौतेला ने नगर पालिका कार्यालय के बाहर भजन गाकर जनता के पैसों में हुई सेंधमारी के विरोध में प्रदर्शन किया.

दोनों सरकारी कार्यालयों पर गंभीर आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे सभासद कैलाश रौतेला का कहना है कि नैनीताल के कृष्णापुर क्षेत्र में जेएनएनयूआरएम आवासीय योजना से वर्ष 2008-09 में गरीब परिवारों के लिए आवासीय कॉलोनी का निर्माण हुआ था. इसमें से कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग के पास 59 लाख रुपए बचे थे. इन पैसों का प्रयोग डीपीआर के आधार पर इलाके में सीसी मार्ग, बच्चों के लिए पार्क, सामुदायिक भवन और खेल मैदान बनाने के लिए किया जाना था, लेकिन आज तक क्षेत्र में कोई भी कार्य नहीं हुए.
पढ़ें- CM Dhami ने पंतनगर एयरपोर्ट पर की जी20 बैठक की तैयारियों की समीक्षा, खटीमा में सुनी जनसमस्याएं

उन्होंने लोक निर्माण विभाग से बचे हुए पैसों से क्षतिग्रस्त सीसी मार्ग ठीक करने की मांग की तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बचे 30 लाख रुपए नगर पालिका के खाते में जमा करने की बात कही. जिसके बाद उन्होंने पालिका के अधिशासी अधिकारी को क्षेत्र में विकास कार्य करने को लेकर ज्ञापन दिया तो उन्होंने पैसा उनके खाते में न आने का हवाला दिया.

सभासद कौलाश का आरोप है कि दोनों विभाग मिलकर जनहित के कार्य की अनदेखी कर जनता के पैसे की बंदरबांट कर रहे हैं. सभासद कैलाश ने नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य के बजट को सार्वजनिक कर जनहित के कार्यों को करें, नहीं तो वो जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर उग्र आंदोलन करेंगे.
पढ़ें- मार्च फाइनल के लिए आबकारी विभाग ने कसी कमर, 10 दिन में 300 करोड़ की वसूली का रखा टारगेट

वहीं, सभासद कैलाश के आरोप के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी दीपक गुप्ता का कहना है कि उनको नगर पालिका के खाते में पैसे जमा करवाने हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने लिखित रूप में सभासद को दे दी है. जबकि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का कहना है कि उनके खाते में कोई भी पैसा नहीं आया है.

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल के सभासद कैलाश रौतेला ने नैनीताल नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि दोनों विभागों के अधिकारियों ने मिलकर 30 लाख रुपए का गबन किया है. 30 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाते हुए कैलाश रौतेला ने नगर पालिका कार्यालय के बाहर भजन गाकर जनता के पैसों में हुई सेंधमारी के विरोध में प्रदर्शन किया.

दोनों सरकारी कार्यालयों पर गंभीर आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे सभासद कैलाश रौतेला का कहना है कि नैनीताल के कृष्णापुर क्षेत्र में जेएनएनयूआरएम आवासीय योजना से वर्ष 2008-09 में गरीब परिवारों के लिए आवासीय कॉलोनी का निर्माण हुआ था. इसमें से कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग के पास 59 लाख रुपए बचे थे. इन पैसों का प्रयोग डीपीआर के आधार पर इलाके में सीसी मार्ग, बच्चों के लिए पार्क, सामुदायिक भवन और खेल मैदान बनाने के लिए किया जाना था, लेकिन आज तक क्षेत्र में कोई भी कार्य नहीं हुए.
पढ़ें- CM Dhami ने पंतनगर एयरपोर्ट पर की जी20 बैठक की तैयारियों की समीक्षा, खटीमा में सुनी जनसमस्याएं

उन्होंने लोक निर्माण विभाग से बचे हुए पैसों से क्षतिग्रस्त सीसी मार्ग ठीक करने की मांग की तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बचे 30 लाख रुपए नगर पालिका के खाते में जमा करने की बात कही. जिसके बाद उन्होंने पालिका के अधिशासी अधिकारी को क्षेत्र में विकास कार्य करने को लेकर ज्ञापन दिया तो उन्होंने पैसा उनके खाते में न आने का हवाला दिया.

सभासद कौलाश का आरोप है कि दोनों विभाग मिलकर जनहित के कार्य की अनदेखी कर जनता के पैसे की बंदरबांट कर रहे हैं. सभासद कैलाश ने नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य के बजट को सार्वजनिक कर जनहित के कार्यों को करें, नहीं तो वो जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर उग्र आंदोलन करेंगे.
पढ़ें- मार्च फाइनल के लिए आबकारी विभाग ने कसी कमर, 10 दिन में 300 करोड़ की वसूली का रखा टारगेट

वहीं, सभासद कैलाश के आरोप के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी दीपक गुप्ता का कहना है कि उनको नगर पालिका के खाते में पैसे जमा करवाने हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने लिखित रूप में सभासद को दे दी है. जबकि नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का कहना है कि उनके खाते में कोई भी पैसा नहीं आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.