ETV Bharat / state

क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुआ पॉजिटिव मरीज, टांगकर ऐसे लाया गया वापस

author img

By

Published : Jun 6, 2020, 4:47 PM IST

छोई स्थित समसारा क्वारंटाइन सेंटर से फरार कोरोना पॉजिटिव मरीज को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा है.

Corona-positive patient has been caught
क्वारंटाइन सेंटर से फरार पॉजिटिव मरीज पकड़ा गया.

रामनगर: छोई स्थित समसारा क्वारंटाइन सेंटर से फरार कोरोना पॉजिटिव मरीज को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा है. फरार शख्स 30 किलोमीटर का सफर तय कर रामनगर के ग्रामीण इलाके में पहुंच गया था. बताया जा रहा है कि छोई स्थित समसारा के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर से कर्मचारियों को धता बताते हुए फरार हो गया था. क्वारंटाइन सेंटर से पॉजिटिव मरीज के फरार होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वरिष्ठ अधिकारियों ने फरार मरीज को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया. जो पूरे इलाके में कॉम्बिंग के जरिए फरार मरीज की तलाश में जुटी रही.

क्वारंटाइन सेंटर से फरार पॉजिटिव मरीज पकड़ा गया.

इसी दौरान जिला प्रशासन को सूचना मिली शहर के 30 किलोमीटर दूर एक शख्स ग्रामीण इलाके में टहल रहा है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और उसे वापस क्वारंटाइन सेंटर लाने की कोशिश करने लगी. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को देखकर कोरोना मरीज भागने लगा और एंबुलेंस में चढ़ने से मना करने लगा. जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे जबरन टांगकर एंबुलेंस में बिठाया और वापस क्वारंटाइन सेंटर लाया है.

ये भी पढ़ें: नैनीताल: अंकित ने छोड़ी लाखों की नौकरी, खेत में उगाई 'कामयाबी' की फसल

ऐसे में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर कैसे कोरोना पॉजिटिव मरीज क्वारंटाइन सेंटर से फरार हो गया है. इस दौरान उसने 30 किलोमीटर का सफर तय किया. लेकिन रास्ते में किसी पुलिस कर्मी ने रोक पूछताछ क्यों नहीं की. वहीं, रास्ते में कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों की शिनाख्त करना और उन्हें क्वारंटाइन करना स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती रहेगी.

रामनगर: छोई स्थित समसारा क्वारंटाइन सेंटर से फरार कोरोना पॉजिटिव मरीज को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा है. फरार शख्स 30 किलोमीटर का सफर तय कर रामनगर के ग्रामीण इलाके में पहुंच गया था. बताया जा रहा है कि छोई स्थित समसारा के इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर से कर्मचारियों को धता बताते हुए फरार हो गया था. क्वारंटाइन सेंटर से पॉजिटिव मरीज के फरार होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वरिष्ठ अधिकारियों ने फरार मरीज को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया. जो पूरे इलाके में कॉम्बिंग के जरिए फरार मरीज की तलाश में जुटी रही.

क्वारंटाइन सेंटर से फरार पॉजिटिव मरीज पकड़ा गया.

इसी दौरान जिला प्रशासन को सूचना मिली शहर के 30 किलोमीटर दूर एक शख्स ग्रामीण इलाके में टहल रहा है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और उसे वापस क्वारंटाइन सेंटर लाने की कोशिश करने लगी. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को देखकर कोरोना मरीज भागने लगा और एंबुलेंस में चढ़ने से मना करने लगा. जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे जबरन टांगकर एंबुलेंस में बिठाया और वापस क्वारंटाइन सेंटर लाया है.

ये भी पढ़ें: नैनीताल: अंकित ने छोड़ी लाखों की नौकरी, खेत में उगाई 'कामयाबी' की फसल

ऐसे में बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिर कैसे कोरोना पॉजिटिव मरीज क्वारंटाइन सेंटर से फरार हो गया है. इस दौरान उसने 30 किलोमीटर का सफर तय किया. लेकिन रास्ते में किसी पुलिस कर्मी ने रोक पूछताछ क्यों नहीं की. वहीं, रास्ते में कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों की शिनाख्त करना और उन्हें क्वारंटाइन करना स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.