रामनगर: इन दिनों में रामनगर का जिम कॉर्बेट पार्क पर्यटकों से गुलजार रहता था. स्कूलों की छुट्टियों पर लोग बच्चों को लेकर जिम कॉर्बेट पार्क में वन्य जीवों को देखने आते थे. लेकिन कोरोना ने सबकी प्लानिंग चौपट कर दी है. कॉर्बेट पार्क को कोरोना के डर से 31 मार्च तक से लिए बंद कर दिया गया है.
सोमवार को ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक ने कहा था, कि जब तक एडवायजरी जारी नहीं होती पार्क खुला रहेगा. आज एडवायजरी जारी होते ही जिम कॉर्बेट पार्क को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर राहुल कुमार ने कहा कि कोरोना के चलते पार्क बंद किया गया है. पार्क के सभी गेट बुधवार से बंद कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: कोरोना के साथ आर्थिक नुकसान से निपटने की भी तैयारी हो : राहुल
कॉर्बेट पार्क को जानें
- जिम कॉर्बेट पार्क भारत का सबसे पुराना राष्ट्रीय पार्क है.
- 1936 में इसे लुप्त हो रहे बंगाल टाइगर के संरक्षण के लिए बनाया गया.
- स्थापना के समय इसका नाम हैली नेशनल पार्क था.
- इसके संस्थापक जिम कॉर्बेट के नाम पर इसका नामकरण हुआ.
- जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पौधों की 488 प्रजातियां हैं.
- इस पार्क में पेड़ों की 110 प्रजातियां हैं.
- जिम कॉर्बेट पार्क में पक्षियों की 580 प्रजातियां हैं.
- जिम कॉर्बेट पार्क में हर मौसम में 70 हजार से ज्यादा पर्यटक आते हैं.