रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे गांव में बाघ की दहशत से ग्रामीण खौफजदा हैं. जिसको देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन निगरानी रखने के लिए दिन रात कॉम्बिंग कर रहा है. बाघ की दहशत से लोग अपने घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं, कॉर्बेट प्रशासन भी लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
गौरतलब है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे ढेला गांव में बाघ की दहशत से ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है. कुछ दिन पूर्व शाम के समय बाघ ढेला गांव की तरफ आता देखा गया था. जिसकी फोटो स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कैमरे में कैद कर ली और कॉर्बेट प्रशासन को इसकी सूचना दी. कॉर्बेट प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए बाघ की निगरानी के साथ ही कॉम्बिंग शुरू कर दी थी. इसके अलावा बाघ की एक्टिविटी पर नजर बनाए रखने के लिए कैमरे भी लगाए गए हैं.
वहीं, कॉर्बेट प्रशासन ने भी लोगों को एहतियात देते हुए रात के समय लोगों को अकेले कहीं आने-जाने से मना किया है. यदि आवश्यकता पड़ती है तो लोगों को ग्रुप बनाकर आवाजाही की सलाह दी गई है. साथ ही घरों के बाहर रौशनी रखने को भी कहा गया है. जबकि, ग्रामीणों को जंगल में जाने से मना कर दिया गया है.