रामनगर: केरल के मल्लपुरम में एक गर्भवती हथिनी की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, जिसकी चौतरफा निंदा हो रही है. इस घटना ने सरकार सहित आम लोगों को झकझोर कर रख दिया है. ऐसे में रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने हाथियों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.
बता दें कि, केरल में कुछ लोगों ने एक भूखी और गर्भवती हथिनी को जलते हुए पटाखों से भरा अनानास खिला दिया, जिससे उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई थी. जिसको देखते हुए कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. कॉर्बेट के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट के आसपास के फॉरेस्ट डिवीजन में हाथियों की काफी आवाजाही रहती है. ऐसे में कई बार हाथी जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंच जाते हैं. जनकी सुरक्षा चुनौती बनी रहती है, जिसे देखते हुए रामनगर कॉर्बेट नेशनल पार्क प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें- पौड़ी SSP गीत गाकर लोगों को कर रहे कोरोना के प्रति जागरूक
कॉर्बेट नेशनल पार्क के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कुछ हाथी जंगलों से निकलकर आबादी क्षेत्रों में पहुंच जाते हैं, जिसको लेकर विभाग ने सभी रेंज के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. जिनको ये निर्देश दिए गए हैं कि यदि हाथी जंगलों से निकलकर आबादी की तरफ जाए तो उनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जाए. इसके साथ ही गैजेट के माध्यम से हाथियों की गतिविधि को लगातार ट्रैक करने के निर्देश दिए गए हैं.
गौर हो कि केरल के मलप्पुरम में एक गर्भवती भूखी हथिनी भोजन की तलाश में जंगल के बाहर आ गई. कुछ अराजक तत्वों ने उसे अनानास में पटाखे भरकर खिला दिया. कुछ ही देर में उसके पेट के अंदर पटाखे फटने लगे, जिससे उसका मुंह और जीभ बुरी तरह जख्मी हो गए. दर्द के कारण वह कुछ खा नहीं पा रही थी. जिसके बाद उसने पानी में ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया.