रामनगर: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे चर्चित ढिकाला जोन 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए खुलने जा रहा है. इसके साथ ही नया जोन गर्जिया भी इसी दिन खुलेगा. पार्क खुलने की तैयारियां कॉर्बेट प्रशासन ने पूरी कर ली हैं.
लॉकडाउन के बाद ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है. इसको देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने रास्तों को भी साफ करवा दिया है. बता दें, बरसात के बाद ढिकाला जोन को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है और 15 नवंबर को पर्यटकों के लिए खोला जाता है.
पढ़ें- उत्तरकाशी में भारत-चीन सीमा पर जवानों संग सीएम त्रिवेंद्र ने मनाई दिवाली
सीटीआर निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि ढिकाला जोन में नाइट स्टे की सुविधा है. डे-विजिट कैंटर से होती है. उन्होंने बताया कि नया गर्जिया जोन को भी पहली बार 15 नवंबर से खोला किया जा रहा है. पर्यटकों की सुविधा के लिए जो भी आवश्यक कार्य हैं, वह किए जा चुके हैं. निदेशक ने बताया कि गर्जिया जोन में सुबह और शाम की पाली में 30-30 जिप्सियां पर्यटकों को सफारी की आनंद दिलाएंगी. ढिकाला में भी नाइट स्टे के लिए रूम्स उपलब्ध हैं.