रामनगर: अनलॉक-5 में विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन को आज सुबह साढ़े 6 बजे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का दीदार करने पहुंचे पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.
बिजरानी जोन के खूबसूरत जंगलों और वन्यजीवों के दीदार आज से शुरू हो गया है. पर्यटक खुली जिप्सी में बैठकर जानवरों का दीदार कर रहे हैं. आज फर्स्ट विजिट में पार्क प्रशासन ने बिजरानी गेट को फूलों से सजाया है. पार्क वार्डन आरके तिवारी ने रिबन काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर सैलानियों को मिठाईयां भी खिलाई गई.
बता दें, पहली पाली में पर्यटकों की 30 गाड़ियां बिजरानी जोन के अंदर जंगल भ्रमण पर गई हैं. बिजरानी जोन में 9 कमरे हैं, जो आज पर्यटकों से नाईट स्टे के लिए फुल हैं. वहीं, आज से वन प्रभाग रामनगर के अंतर्गत पड़ने वाला सीताबनी जोन भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है.
इस मौके पर गुजरात से आए सैलानी विलियम ने कहा कि वे बिजरानी जोन में चौथी बार जा रहे हैं और कॉर्बेट पार्क उनकी पहली पसंद रहा है. वहीं, पूजा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली से अपने परिवार के साथ यहां पहुंची हैं. वो काफी एक्साइटेड हैं. कोविड-19 के बाद आज वह कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी जोन में भ्रमण पर जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि उनको टाइगर दिखे.
बिजरानी जोन के रेंज अधिकारी राजकुमार ने बताया कि विभाग की तरफ से पूरी तैयारियां की गई है. कमरों को सैनिटाइज किया गया है, साथ ही जिप्सी को प्रवेश से पहले उनको सैनिटाइज की व्यवस्था की गई है. बिजरानी जोन के अंदर कमरों में ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की गई है.