ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते कॉर्बेट में Safari रद्द, ढेला और झिरना जोन पर्यटकों के लिए बंद - कॉर्बेट पहुंचे पर्यटकों को बैरंग वापस लौटना पड़ा

रामनगर में सुबह से हो रही बारिश के चलते कॉर्बेट प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से 240 सफारियों को निरस्त कर दिया. कॉर्बेट के ढेला और झिरना जोन पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया. जिसकी वजह से आज कॉर्बेट पहुंचे पर्यटकों को बैरंग वापस लौटना पड़ा.

Dhela and Jhirna Zone closed for tourists
ढेला और झिरना जोन पर्यटकों के लिए बंद
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 7:34 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 10:15 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड में बारिश का प्रकोप जारी (Outbreak of rain continues in Uttarakhand) है. देहरादून में बादल फटने से जहां नदियां उफान पर हैं. वहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से ही बारिश हो रही है. रामनगर में भी आज लगातार हो रही बारिश के चलते कॉर्बेट के बरसाती नालों का जलस्तर काफी बढ़ (rainy drains water level increased in Corbett ) गया. जिसकी वजह से सुरक्षा को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने ढेला और झिरना जोन को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया. साथ ही दोनों जोन की 240 सफारियों को निरस्त कर दिया.

कॉर्बेट निदेशक धीरज पांडेय (Corbett Director Dheeraj Pandey) ने कहा मानसून सीजन (monsoon season) में कॉर्बेट के ढेला और झिरना जोन को संचालित किया जा रहा है. जो पर्यटकों के लिए पूरे साल खुला रहता है. बीते दो दिनों से हुई तेज बारिश के चलते दोनों जोन के बरसाती नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया. जिसके बाद दोनों जोनों में सुबह और शाम की सफारियों को निरस्त करना पड़ा. मौसम ठीक होने के बाद ही सफारियों को संचालित किया जायेगा.

भारी बारिश के चलते कॉर्बेट में Safari रद्द

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बादलफाड़ मुसीबत, सड़क से लेकर कस्बे तक डूबे, कहीं मकान ढहे तो कहीं गाड़ियां बहीं

बता दें कि उत्तराखंड में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. बारिश, भूस्खलन और बादल फटने के कारण अब तक 3 मौतें हो चुकी हैं, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं. इन घटनाओं में 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं. एसडीआरएफ की टीमें लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. वहीं, सीएम धामी ने राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को देहरादून सहित गढ़वाल संभाग में भारी बारिश के बाद हुई तबाही को देखते हुए अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है.

रामनगर: उत्तराखंड में बारिश का प्रकोप जारी (Outbreak of rain continues in Uttarakhand) है. देहरादून में बादल फटने से जहां नदियां उफान पर हैं. वहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से ही बारिश हो रही है. रामनगर में भी आज लगातार हो रही बारिश के चलते कॉर्बेट के बरसाती नालों का जलस्तर काफी बढ़ (rainy drains water level increased in Corbett ) गया. जिसकी वजह से सुरक्षा को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने ढेला और झिरना जोन को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया. साथ ही दोनों जोन की 240 सफारियों को निरस्त कर दिया.

कॉर्बेट निदेशक धीरज पांडेय (Corbett Director Dheeraj Pandey) ने कहा मानसून सीजन (monsoon season) में कॉर्बेट के ढेला और झिरना जोन को संचालित किया जा रहा है. जो पर्यटकों के लिए पूरे साल खुला रहता है. बीते दो दिनों से हुई तेज बारिश के चलते दोनों जोन के बरसाती नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया. जिसके बाद दोनों जोनों में सुबह और शाम की सफारियों को निरस्त करना पड़ा. मौसम ठीक होने के बाद ही सफारियों को संचालित किया जायेगा.

भारी बारिश के चलते कॉर्बेट में Safari रद्द

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बादलफाड़ मुसीबत, सड़क से लेकर कस्बे तक डूबे, कहीं मकान ढहे तो कहीं गाड़ियां बहीं

बता दें कि उत्तराखंड में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. बारिश, भूस्खलन और बादल फटने के कारण अब तक 3 मौतें हो चुकी हैं, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं. इन घटनाओं में 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं. एसडीआरएफ की टीमें लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. वहीं, सीएम धामी ने राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को देहरादून सहित गढ़वाल संभाग में भारी बारिश के बाद हुई तबाही को देखते हुए अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है.

Last Updated : Aug 20, 2022, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.