रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सर्फदुली रेंज में 4 दिन पहले एक हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ जंगली जानवर हाथी के शव को खाते हुए दिखाई दे रहे थे. इस संबंध में कॉर्बेट के निदेशक का कहना है कि वायरल हो रहा वीडियो काफी पुराना है.
कॉर्बेट के निदेशक राहुल कुमार का कहना है कि प्रोटोकोल के हिसाब से किसी भी जंगली जानवर की डेथ होने पर पोस्टमार्टम करने के बाद उसको दफना दिया जाता है, यहां फिर जला दिया जाता है. निदेशक का कहना है कि एनटीसीए को इस संबंध में उनकी ओर से एक प्रस्ताव भेजा जाएगा, जिसमें किसी भी जंगली जानवर के शव को फूड चेन में शामिल करने की बात कही जाएगी.
पढ़ें- सात सन्यासी अखाड़े पूरे वैभव के साथ करेंगे महाशिवरात्रि में शाही स्नान, जूना अखाड़ा करेगा अगुवाई
फिलहाल, प्रोजेक्ट एलीफेंट और एनटीसीए की गाइडलाइन है उसी के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.