रुद्रपुर: अंकित हत्याकांड से रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हत्या के मामले में ट्रांजिट कैंप पुलिस ने बरेली निवासी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि एक किशोर को हिरासत में लिया है. पवन और अंकित का किसी महिला मित्र को लेकर विवाद चल रहा था.
ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने अंकित हत्याकांड की गुत्थी आखिरकार सुलझा ली है. पुलिस टीम ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि एक किशोर को हिरासत में लेकर जुविनाइल कोर्ट में पेश किया गया. जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी पवन का एक महिला मित्र को लेकर अंकित से विवाद चल रहा था. घटना से 10 दिन पूर्व भी आरोपी पवन ने अंकित को ठिकाने लगाने का प्लान तैयार किया था. लेकिन किन्हीं कारण से प्लान फेल हो गया. मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
अंकित हत्याकांड मामल में ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने एक किशोर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। किशोर को जुविनाइल कोर्ट में पेश कर, दूसरे आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
13 जनवरी को अंकित की हुई थी हत्या: एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा किया और बताया कि 13 जनवरी को ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि हनुमान ढाल पर एक युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान अंकित पुरी निवासी बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. 14 जनवरी को मृतक के पिता नरेश पुरी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर टीम गठित की गई.
महिला मित्र को लेकर चल रहा था विवाद: जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीम को अहम सुराग हाथ लगे. जांच के दौरान प्रकाश में आया कि मृतक अंकित पुरी और ट्रांजिट कैंप निवासी पवन के बीच एक महिला मित्र को लेकर विवाद चल रहा था. पवन मृतक अंकित को सबक सिखाना चाहता था. जिसके बाद उसने एक किशोर को साथ में लिया और अंकित की रेकी करना शुरू किया. जिसके बाद आरोपी पवन ने योजना बनाई.
योजना के मुताबिक मुन्ना चौहान चौक से किशोर को अंकित ने बाइक पर बैठाया और किशोर उसे हनुमान वाली ढाल की ओर ले गया. इस बीच पीछे से बाइक पर आ रहे आरोपी पवन ने मौका देख उस पर चाकू से हमला कर दिया और उसे लहूलुहान हालत में छोड़ कर भाग गए. घटना वाले दिन से दोनों ही परिवार संग लापता चल रहे थे. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा 16 जनवरी को बाल अपचारी किशोर को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई. पूछताछ में किशोर ने पवन द्वारा अंकित की हत्या करना बताया. किशोर ने बताया कि पवन ने 10 दिन पूर्व भी अंकित की हत्या करने का प्लान बनाया था लेकिन उस दिन उसके साथ कोई अन्य व्यक्ति होने से प्लान कैंसिल करना पड़ा. घटना को अंजाम देने वाले पवन निवासी बरेली को ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने अंकित की हत्या करना कबूला जिसके बाद आरोपी पवन को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड की दोस्त से नजदीकियां प्रेमी को नहीं हुई बर्दाश्त, गला रेतकर कर दी हत्या, तीन गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- सास की हत्या के आरोप में पुलिस ने बहू को किया गिरफ्तार, प्रेमी भी अरेस्ट