रामनगर: कई सालों से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में डेलीवेज में कार्य कर रहे कर्मचारियों को कॉर्बेट प्रशासन ने तोहफा दिया है. कॉर्बेट प्रशासन ने 10 कर्मचारियों का विनियमितीकरण कर दिया है.
बता दें कि, 26 जून 1991 से पूर्व कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 10 कर्मचारी थे. जो लगभग 20 से 25 वर्षों से डेलीवेज में कार्य कर रहे थे. जिनको अपने रेगुलर होने का इंतजार था. उनका इंतजार अब खत्म हुआ. हालांकि कई कर्मचारियों की उम्र ज्यादा हो चुकी है. जिनके कारण उनका नौकरी का समय अब 8 से 10 वर्ष का ही है. लेकिन कर्मचारियों में खुशी की लहर है.
पढ़ें: रामनगरः कॉर्बेट प्रशासन 12 थर्मल कैमरों से कर रहा वन्यजीवों की सुरक्षा
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में विनियमित हुए 10 कर्मचारियों के नाम-
1-जयपाल सिंह
2-महावीर प्रसाद
3-धन सिंह
4-नाजिम खान
5-महेश चंद्र
6-दीपक जोशी
7-तारा दत्त
8-गणेश राम
9- हीरालाल
10-महेश सिंह
ये सभी कर्मचारी 1991 जून से पहले से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अपनी सेवाएं डेलीवेज के रूप में दे रहे थे.