ETV Bharat / state

UOU Convocation: 28 छात्रों को मिला गोल्ड मेडल, तीन विभूतियों को दी गई मानद उपाधि - लोक जागर गायिका बसंती बिष्ट

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में आज सातवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. दीक्षांत समारोह में स्नातक और परास्नातक स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 28 छात्रों को स्वर्ण पदक दिया गया. जबकि, पद्मश्री पर्यावरणविद् कल्याण सिंह रावत, पद्मश्री लोक जागर गायिका बसंती बिष्ट और लोक कलाकार नंदलाल भारती को मानद उपाधि दी गई.

UOU Convocation 2023
यूओयू का दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 7:21 AM IST

Updated : Jan 11, 2023, 4:27 PM IST

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह.

हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शिरकत की. जबकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दीक्षांत समारोह को संबोधित किया. यूओयू के दीक्षांत समारोह में 18 हजार विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गई. वहीं, 28 छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजा गया.

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओपीएस नेगी ने बताया कि उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी डिस्टेंस एजुकेशन में पूरे प्रदेश में बेहतर कार्य कर रहा है. मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से समाज में अतुलनीय योगदान दिए जाने वाले लोगों को डीलिट की उपाधि भी दी जाती है. इस बार 3 लोगों को यह उपाधि दी गई है. इसके अलावा 28 छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल दिए गए.

यूओयू के दीक्षांत समारोह (Convocation of Uttarakhand Open University) में पद्मश्री पर्यावरणविद् कल्याण सिंह रावत को मानद उपाधि (Environmentalist Kalyan Singh Rawat) से नवाजा गया. जबकि, पद्मश्री लोक जागर गायिका बसंती बिष्ट (Folk Jagar singer Basanti Bisht) को महिला सशक्तिकरण क्षेत्र में मानद उपाधि दी गई. वहीं, जौनसार बावर के संगीत को दुनिया में पहुंचाने वाले लोक कलाकार नंदलाल भारती (Folk Artist Nandlal Bharti) को भी मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.

वहीं, दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रि. गुरमीत सिंह को शामिल होना था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते वे कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए. जिसके चलते दीक्षांत समारोह को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल ने वर्चुअली संबोधित किया. बता दें कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का यह सातवां दीक्षांत समारोह (UOU Convocation 2023) है.
ये भी पढ़ेंः यूओयू ने राष्ट्रीय पादप आनुवंशिकी संसाधन ब्यूरो पूसा कैम्पस नई दिल्ली के साथ साइन किया एमओयू

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह.

हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शिरकत की. जबकि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दीक्षांत समारोह को संबोधित किया. यूओयू के दीक्षांत समारोह में 18 हजार विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गई. वहीं, 28 छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजा गया.

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओपीएस नेगी ने बताया कि उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी डिस्टेंस एजुकेशन में पूरे प्रदेश में बेहतर कार्य कर रहा है. मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से समाज में अतुलनीय योगदान दिए जाने वाले लोगों को डीलिट की उपाधि भी दी जाती है. इस बार 3 लोगों को यह उपाधि दी गई है. इसके अलावा 28 छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल दिए गए.

यूओयू के दीक्षांत समारोह (Convocation of Uttarakhand Open University) में पद्मश्री पर्यावरणविद् कल्याण सिंह रावत को मानद उपाधि (Environmentalist Kalyan Singh Rawat) से नवाजा गया. जबकि, पद्मश्री लोक जागर गायिका बसंती बिष्ट (Folk Jagar singer Basanti Bisht) को महिला सशक्तिकरण क्षेत्र में मानद उपाधि दी गई. वहीं, जौनसार बावर के संगीत को दुनिया में पहुंचाने वाले लोक कलाकार नंदलाल भारती (Folk Artist Nandlal Bharti) को भी मानद उपाधि से सम्मानित किया गया.

वहीं, दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रि. गुरमीत सिंह को शामिल होना था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते वे कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए. जिसके चलते दीक्षांत समारोह को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल ने वर्चुअली संबोधित किया. बता दें कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का यह सातवां दीक्षांत समारोह (UOU Convocation 2023) है.
ये भी पढ़ेंः यूओयू ने राष्ट्रीय पादप आनुवंशिकी संसाधन ब्यूरो पूसा कैम्पस नई दिल्ली के साथ साइन किया एमओयू

Last Updated : Jan 11, 2023, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.