ETV Bharat / state

Haldwani Flyover Project: सेतु बंधन योजना से बनेंगे दो रेलवे फ्लाईओवर, जाम से मिलेगी मुक्ति - जाम की समस्या

हल्द्वानी को कुमाऊं का प्रवेश द्वार कहा जाता है. यहां से ही सैलानी पर्वतीय अंचलों का सफर करते हैं. इस कारण हल्द्वानी में सैलानियों और अन्य जनपदों से आने वाले लोगों की भीड़ होती है. वाहनों की भीड़ से शहर में जाम की स्थिति बन जाती है. अब लोक निर्माण विभाग जाम को लेकर कमर कस चुका है और फ्लाईओवर प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 12:15 PM IST

सेतु बंधन योजना से बनेंगे दो रेलवे फ्लाईओवर

हल्द्वानी: शहर को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों और सैलानियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. पर्यटन की दृष्टि से नैनीताल जनपद उत्तराखंड के मुख्य शहरों में माना जाता है. यहां पर भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. ऐसे में पर्यटकों और आम जनता को रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए सेतु बंधन योजना कार्यक्रम के तहत नैनीताल जनपद के लालकुआं कार रोड और हल्द्वानी के शनि बाजार रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर बनने हैं. जिसके लिए लोक निर्माण विभाग ने डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द फ्लाईओवर का निर्माण हो सकता है.

जाम की समस्या होगी दूर: अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अशोक कुमार ने बताया कि सेतु बंधन कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के दो फ्लाईओवर का चयन किया गया है. इसमें लालकुआं कार रोड रेलवे क्रॉसिंग और हल्द्वानी के शनि बाजार रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर बनना है. इसके लिए शासन द्वारा मांगे गए डीपीआर को तैयार कर शासन को भेजा गया है. पहले चरण में भूमि भवन क्षतिपूर्ति के अलावा बिजली पानी कनेक्शन के शिफ्टिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को ठीक किया जाएगा. जबकि दूसरे चरण में फ्लाईओवर का निर्माण होगा. उन्होंने बताया कि कार रोड फ्लाईओवर के लिए 93 करोड़, जबकि शनि बाजार फ्लाईओवर निर्माण में 73 करोड़ का खर्चा आना है. लालकुआं में जहां 140 मीटर, जबकि शनि बाजार रेलवे क्रॉसिंग पर 60 मीटर का फ्लाईओवर बनना है.
पढ़ें-MP Adarsh Gram: विजयपुर में न सड़क है ना पुल, जान जोखिम में डाल नदी पार करते हैं ग्रामीण

क्या कह रहे जिम्मेदार अधिकारी: गौरतलब है कि दोनों रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेनों के अधिक आवागमन के चलते अधिकतर समय रेलवे फाटक बंद होने के चलते जाम की स्थिति के कारण पर्यटकों को भी परेशान होना पड़ता है. इसके अलावा इन दोनों रेलवे क्रॉसिंग से दर्जनों गांव जुड़े हुए हैं. जहां रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार का कहना है कि लालकुआं कार रोड रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले फ्लाईओवर का स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया है. जिसको देखते हुए उनकी मांगों से शासन को भी अवगत कराया गया है. साथ ही वहां के प्रभावित दुकानदारों की मांग है कि फ्लाईओवर की जगह अंडरपास रेलवे क्रॉसिंग बनाई जाए.

सेतु बंधन योजना से बनेंगे दो रेलवे फ्लाईओवर

हल्द्वानी: शहर को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों और सैलानियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. पर्यटन की दृष्टि से नैनीताल जनपद उत्तराखंड के मुख्य शहरों में माना जाता है. यहां पर भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. ऐसे में पर्यटकों और आम जनता को रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए सेतु बंधन योजना कार्यक्रम के तहत नैनीताल जनपद के लालकुआं कार रोड और हल्द्वानी के शनि बाजार रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर बनने हैं. जिसके लिए लोक निर्माण विभाग ने डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द फ्लाईओवर का निर्माण हो सकता है.

जाम की समस्या होगी दूर: अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अशोक कुमार ने बताया कि सेतु बंधन कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के दो फ्लाईओवर का चयन किया गया है. इसमें लालकुआं कार रोड रेलवे क्रॉसिंग और हल्द्वानी के शनि बाजार रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर बनना है. इसके लिए शासन द्वारा मांगे गए डीपीआर को तैयार कर शासन को भेजा गया है. पहले चरण में भूमि भवन क्षतिपूर्ति के अलावा बिजली पानी कनेक्शन के शिफ्टिंग सहित अन्य व्यवस्थाओं को ठीक किया जाएगा. जबकि दूसरे चरण में फ्लाईओवर का निर्माण होगा. उन्होंने बताया कि कार रोड फ्लाईओवर के लिए 93 करोड़, जबकि शनि बाजार फ्लाईओवर निर्माण में 73 करोड़ का खर्चा आना है. लालकुआं में जहां 140 मीटर, जबकि शनि बाजार रेलवे क्रॉसिंग पर 60 मीटर का फ्लाईओवर बनना है.
पढ़ें-MP Adarsh Gram: विजयपुर में न सड़क है ना पुल, जान जोखिम में डाल नदी पार करते हैं ग्रामीण

क्या कह रहे जिम्मेदार अधिकारी: गौरतलब है कि दोनों रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेनों के अधिक आवागमन के चलते अधिकतर समय रेलवे फाटक बंद होने के चलते जाम की स्थिति के कारण पर्यटकों को भी परेशान होना पड़ता है. इसके अलावा इन दोनों रेलवे क्रॉसिंग से दर्जनों गांव जुड़े हुए हैं. जहां रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार का कहना है कि लालकुआं कार रोड रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले फ्लाईओवर का स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया है. जिसको देखते हुए उनकी मांगों से शासन को भी अवगत कराया गया है. साथ ही वहां के प्रभावित दुकानदारों की मांग है कि फ्लाईओवर की जगह अंडरपास रेलवे क्रॉसिंग बनाई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.