हल्द्वानी: कांग्रेस अग्निपथ योजना के विरोध में पूरे प्रदेश में उपवास करने जा रही है. जिसके लिए कांग्रेस ने कार्य योजना भी तैयार कर ली है. 27 जून को कांग्रेस प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में अग्निपथ योजना के विरोध में उपवास करेगी.
हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अग्निपथ योजना को युवाओं ने काला कानून बताया. उन्होंने कहा इससे युवाओं का भविष्य अंधकार में चला जाएगा. यशपाल आर्य ने कहा केंद्र सरकार ने पूर्व में हुई भर्तियों को रद्द कर दिया है, जो देश के युवाओं के साथ बड़ा छलावा है.
पढ़ें- सरकारी गाड़ियों में घूम रहे अधिकारियों के पालतू कुत्ते, ड्राइवरों ने लगाए गंभीर आरोप
यशपाल आर्य ने कहा पीसीसी के आह्वान पर ऐसे में कांग्रेस कल प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में उपवास करेगी. इस उपवास के जरिये सरकार के इन काले कानूनों का विरोध किया जाएगा. साथ ही सरकार से इस योजना को वापस लेने की मांग की जाएगी.
पढ़ें- गंगोत्री नेशनल पार्क में बढ़ रहा हिम तेंदुओं का कुनबा, वन्यजीव प्रेमियों के खिले चेहरे
क्या है अग्निपथ योजना: अग्निपथ योजना भारतीय सशस्त्र बलों से जुड़ी एक ऐसी योजना है जिसमें सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को चार साल की अवधि के लिए अग्निवीर के रूप में नामांकित किया जाएगा. चार साल की अवधि पूरी होने पर, ये अग्निवीर एक अनुशासित, गतिशील, प्रेरित और कुशल श्रमशक्ति के रूप में अन्य क्षेत्रों में रोजगार पाने के उद्देश्य से अपनी पसंद के पेशे में अपना करियर बनाने हेतु समाज में वापस लौटेंगे.