ETV Bharat / state

विजय संकल्प शंखनाद रैली को सफल बनाने में जुटी कांग्रेस, कई नए चेहरे हो सकते हैं शामिल - हल्द्वानी कांग्रेस न्यूज

कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. कांग्रेस ने आगामी चुनावी को लेकर अपने कार्यक्रम भी तैयार कर लिए है. आगामी 10 नवंबर को कांग्रेस हल्द्वानी में विजय संकल्प शंखनाद रैली करने जा रही है.

Haldwani
Haldwani
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 4:02 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कांग्रेस चुनावी तैयारियों को धार देने में जुटी हुई है. आगामी 10 नवंबर को कांग्रेस नैनीताल जिले के हल्द्वानी में विजय संकल्प शंखनाद रैली करने जा रही है. कांग्रेस की रैली में पार्टी के सभी बड़े नेताओं मौजूद रहेंगे.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. कांग्रेस सत्ता में आने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. एक तरह जहां बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने उत्तराखंड में रैलियां करनी शुरू कर दी है तो वहीं कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने चुनावी कमान संभाल ली है. कांग्रेस भी अब मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह सक्रिय हो गई है. इसलिए कांग्रेस ने आगामी 10 नवंबर को हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में विजय संकल्प शंखनाद रैली करने जा रही है.

पढ़ें- इगास पर्व को लेकर अनिल बलूनी की मुहिम, बूढ़ी दीपावली गांव में मनाने की अपील

विजय संकल्प शंखनाद रैली से पहले कांग्रेस ने हल्द्वानी में ही पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य की घर वापसी पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया था. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल हुए थे. बता दें पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य ने हाल ही में बीजेपी दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा था.

माना जा रहा है कि कांग्रेस विजय संकल्प शंखनाद रैली के जरिए पार्टी की एकजुटता दिखाने की कोशिश करेगी. ऐसे भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस की विजय संकल्प शंखनाद रैली में कांग्रेस के अंदर कुछ नए चेहरे भी शामिल हो सकते हैं.

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कांग्रेस चुनावी तैयारियों को धार देने में जुटी हुई है. आगामी 10 नवंबर को कांग्रेस नैनीताल जिले के हल्द्वानी में विजय संकल्प शंखनाद रैली करने जा रही है. कांग्रेस की रैली में पार्टी के सभी बड़े नेताओं मौजूद रहेंगे.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है. कांग्रेस सत्ता में आने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. एक तरह जहां बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने उत्तराखंड में रैलियां करनी शुरू कर दी है तो वहीं कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने चुनावी कमान संभाल ली है. कांग्रेस भी अब मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह सक्रिय हो गई है. इसलिए कांग्रेस ने आगामी 10 नवंबर को हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में विजय संकल्प शंखनाद रैली करने जा रही है.

पढ़ें- इगास पर्व को लेकर अनिल बलूनी की मुहिम, बूढ़ी दीपावली गांव में मनाने की अपील

विजय संकल्प शंखनाद रैली से पहले कांग्रेस ने हल्द्वानी में ही पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य की घर वापसी पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया था. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल हुए थे. बता दें पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य ने हाल ही में बीजेपी दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा था.

माना जा रहा है कि कांग्रेस विजय संकल्प शंखनाद रैली के जरिए पार्टी की एकजुटता दिखाने की कोशिश करेगी. ऐसे भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस की विजय संकल्प शंखनाद रैली में कांग्रेस के अंदर कुछ नए चेहरे भी शामिल हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.