ETV Bharat / state

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, कहा-माफियाओं के हाथों बिक गई है सरकार - जोत सिंह बिष्ट ने बीजेपी पर लगाए आरोप

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव पास हैं. ऐसे में अब कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में राज्य सरकार की एक भी उपलब्धि ऐसी नहीं है जो जनता को गिना सके.

Congress Vice President Jot Singh Bisht
कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 9:53 AM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट (Jot Singh Bisht) ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में राज्य सरकार की एक भी उपलब्धि ऐसी नहीं है जो जनता को गिना सके. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में सिर्फ प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा है.

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार खनन और शराब माफियाओं के हाथ बिक गई है. सरकार की नाकामी को देखते हुए इस समय राज्य की जनता ने कांग्रेस के साथ शामिल होने का मन बना लिया है.

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप.

पढ़ें: कैबिनेट: उत्तराखंड खेल नीति पर लगी मुहर, पीआरडी-भोजन माताओं का बढ़ाया गया वेतन

कांग्रेस को उम्मीद है कि पूर्ण बहुमत से उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के परिसंपत्तियों के बंटवारे पर गुमराह किया जा रहा है. जोत सिंह बिष्ट ने दो टूक कहा कि अगर 2022 में कांग्रेस उत्तराखंड की सत्ता में आती है तो वह पहली कैबिनेट में ही देवस्थानम बोर्ड को खारिज कर देंगे. कांग्रेस का यह भी कहना है कि मौजूदा सरकार हर मामले में विफल साबित हो रही है.

हल्द्वानी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट (Jot Singh Bisht) ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में राज्य सरकार की एक भी उपलब्धि ऐसी नहीं है जो जनता को गिना सके. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में सिर्फ प्रदेश में भ्रष्टाचार बढ़ा है.

उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार खनन और शराब माफियाओं के हाथ बिक गई है. सरकार की नाकामी को देखते हुए इस समय राज्य की जनता ने कांग्रेस के साथ शामिल होने का मन बना लिया है.

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप.

पढ़ें: कैबिनेट: उत्तराखंड खेल नीति पर लगी मुहर, पीआरडी-भोजन माताओं का बढ़ाया गया वेतन

कांग्रेस को उम्मीद है कि पूर्ण बहुमत से उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के परिसंपत्तियों के बंटवारे पर गुमराह किया जा रहा है. जोत सिंह बिष्ट ने दो टूक कहा कि अगर 2022 में कांग्रेस उत्तराखंड की सत्ता में आती है तो वह पहली कैबिनेट में ही देवस्थानम बोर्ड को खारिज कर देंगे. कांग्रेस का यह भी कहना है कि मौजूदा सरकार हर मामले में विफल साबित हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.