हल्द्वानीः प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार के 3 साल पूरे होने के मौके पर अब विपक्ष ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि इन 3 सालों में प्रदेश में एक भी विकास कार्य का पत्थर राज्य सरकार नहीं रख पाई है. लिहाजा अब दिन के दोपहर में लालटेन लेकर कांग्रेसी प्रदेश सरकार की विकास कार्यों की खोज करेंगे.
गौर हो कि राज्य सरकार के खिलाफ इस अनोखे विरोध प्रदर्शन अभियान की शुरुआत 24 फरवरी को हल्द्वानी के एमबीपीजी कालेज मैदान से होगी. जहां नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसी लालटेन लेकर त्रिवेंद्र सरकार के विकास कार्यों को ढूंढने के लिए सड़कों पर उतरेंगे.
यह भी पढ़ेंः 3 साल होते ही एक्टिव मोड में आई बीजेपी, अब करेगी ताबड़तोड़ कार्यशालाएं, जानिए एजेंडा...
नेता प्रतिपक्ष का कहना कि 3 साल में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विकास की एक भी ईंट भी धरातल पर नहीं लगी है. लिहाजा कांग्रेस आम आदमी के बीच जाकर राज्य सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाएगी. उन्होंने कहा कि इस अभियान को पूरा प्रदेश में चलाया जाएगा. अभियान की शुरूआत में प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे.