ETV Bharat / state

कांग्रेस ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि, सरकार पर साधा निशाना - haridwar top news

उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी और हरिद्वार में गलवान घाटी में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी है.

Haldwani
गलवान शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बहाने कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 8:57 PM IST

हल्द्वानी/हरिद्वार: उत्तराखंड कांग्रेस ने गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बीच शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी है. हल्द्वानी और हरिद्वार में कांग्रेसियों ने गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमे को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा, वहीं हरिद्वार में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया.

हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प में शही सैनिकों की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. जिस तरह से भारतीय सैनिकों के साथ बर्बरता हुई है, वह बेहद शर्मनाक है. इस दौरान इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गुरुवार को मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रैली में हल्द्वानी रिंग रोड और आईएसबीटी की घोषणाओं को लेकर चर्चा की है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि हल्द्वानी में आईएसबीटी और रिंग रोड नहीं बन पाएगी.

कांग्रेस ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

पढ़ें- एक जुलाई से श्रद्धालु कर सकेंगे जागेश्वर धाम के दर्शन, सोशल-डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकाल में विकास के नाम पर हल्द्वानी में एक ईट भी नहीं रख पाई है, ऐसे में आईएसबीटी और रिंग रोड की स्थापना सपने से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो आईएसबीटी और रिंग रोड बनाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करना निंदनीय है. प्रदेश सरकार कांग्रेस से पूरी तरह से घबराई हुई है.

पढ़ें- सर्विस के बाद हो रहा था ट्रायल, देखते ही देखते मिनटों में खाक हुई एक करोड़ की मर्सिडीज

वहीं, हरिद्वार में भी श्रद्धांजलि सभा के दौरान पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने कांग्रेसियों पर दर्ज मुकदमे को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला भी दहन किया. पूर्व विधायक अमरीश कुमार का कहना था कि उत्तराखंड की बीजेपी सरकार तानाशाही पर उतर आई है, कोई सवाल करता है तो सरकार उसपर मुकदमा दर्ज करा देती है. बीजेपी की इस तानाशाही का कांग्रेस विरोध करती है.

हल्द्वानी/हरिद्वार: उत्तराखंड कांग्रेस ने गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बीच शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी है. हल्द्वानी और हरिद्वार में कांग्रेसियों ने गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमे को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा, वहीं हरिद्वार में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया.

हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प में शही सैनिकों की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. जिस तरह से भारतीय सैनिकों के साथ बर्बरता हुई है, वह बेहद शर्मनाक है. इस दौरान इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गुरुवार को मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रैली में हल्द्वानी रिंग रोड और आईएसबीटी की घोषणाओं को लेकर चर्चा की है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि हल्द्वानी में आईएसबीटी और रिंग रोड नहीं बन पाएगी.

कांग्रेस ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

पढ़ें- एक जुलाई से श्रद्धालु कर सकेंगे जागेश्वर धाम के दर्शन, सोशल-डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन

इंदिरा हृदयेश ने कहा कि बीजेपी अपने कार्यकाल में विकास के नाम पर हल्द्वानी में एक ईट भी नहीं रख पाई है, ऐसे में आईएसबीटी और रिंग रोड की स्थापना सपने से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो आईएसबीटी और रिंग रोड बनाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करना निंदनीय है. प्रदेश सरकार कांग्रेस से पूरी तरह से घबराई हुई है.

पढ़ें- सर्विस के बाद हो रहा था ट्रायल, देखते ही देखते मिनटों में खाक हुई एक करोड़ की मर्सिडीज

वहीं, हरिद्वार में भी श्रद्धांजलि सभा के दौरान पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने कांग्रेसियों पर दर्ज मुकदमे को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला भी दहन किया. पूर्व विधायक अमरीश कुमार का कहना था कि उत्तराखंड की बीजेपी सरकार तानाशाही पर उतर आई है, कोई सवाल करता है तो सरकार उसपर मुकदमा दर्ज करा देती है. बीजेपी की इस तानाशाही का कांग्रेस विरोध करती है.

Last Updated : Jun 26, 2020, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.