हल्द्वानी: बीते दिनों उत्तराखंड में बाढ़ और बारिश ने जमकर तबाही मचाई. भारी बारिश से राज्य में भयानक मंजर देखने को मिला. ऐसे में कई नेता आपदा प्रभावित क्षेत्रों में का दौरा कर रहे हैं. जहां एक ओर बीजेपी सरकार आपदा पीड़ितों को मुआवजा दिए जाने की बात कह रही है. वहीं, कांग्रेस लगातार सरकार को आपदा प्रबंधन के मामले में फेल बता रही है. लिहाजा, प्रदेश में इनदिनों आपदा पर सियासत तेज है.
भीमताल से पूर्व विधायक और मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट के मुताबिक, उनके इलाके में आपदा से बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं, राज्य सरकार आपदा राहत कार्यों पर गंभीर है और तेजी से आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचा रही है. इसके अलावा नुकसान का आकलन करने के लिए अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं. जिससे जल्द से जल्द पीड़ितों को मुआवजा दिया जा सके. उन्होंने कहा कि इस आपदा से पर्यटन और कृषि क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचा है.
पढ़ें: पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा देवस्थानम बोर्ड
उधर, कांग्रेस सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार के मंत्री नाटकीय तरीके से प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि पीड़ित इलाकों में प्रभावित तक राहत नहीं पहुंची तो कांग्रेस आंदोलन करेगी. दुर्गापाल ने कहा कि आपदा प्रभावित इलाकों में पीड़ितों को राहत न मिल पाना सरकार की विफलता को दर्शाता है.