रामनगरः सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में आज प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव रामनगर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरीके से एकजुट है. सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस सल्ट चुनाव में उतरेगी और जीत दर्ज करेगी.
उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने सल्ट चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि गंगा पंचोली कांग्रेस से प्रत्याशी हैं. कांग्रेस ने ऐसी महिला शक्ति को उतारा है, जिसे पिछली बार भी मौका दिया गया था. जो मात्र 3000 वोटों से पीछे रह गई थी. उन्होंने बीते 4 सालों में जो काम किया है, उसको लेकर जनता के बीच जाएंगे. बीजेपी सरकार में सल्ट जिस तरीके से पिछड़ा है. उसकी भरपाई कांग्रेस करेगी. साथ ही बीजेपी की नाकामियों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः सल्ट उपचुनाव के लिए तैयार कांग्रेस, चुनाव संचालन समिति का किया गठन
उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि लोग पूरी मजबूती के साथ कांग्रेस का साथ देंगे. बूथ लेवल के कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश के नेता सभी मिलकर घर-घर जाएंगे. साथ ही लोगों से अपील करेंगे की विकास के आधार पर वोट दें. जहां बीते 4 सालों विकास खो गया है, उसे ढूंढने की कोशिश करें. उन्होंने कहा कि बीजेपी के अंदर जो उठा पटक देखने को मिल रहा है. उसका फायदा सल्ट के चुनाव में कांग्रेस को जरूर मिलेगा.