हल्द्वानी: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय निरुपम हल्द्वानी स्थित कांग्रेस कार्यालय स्वराज आश्रम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 'उत्तराखंडी स्वाभिमान, चारधाम-चार काम' कैंपेन की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा बीजेपी जनता से वादा कर भूल जाती है, लेकिन उसे पूरा करने का प्रयास नहीं करती है.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय निरुपम ने 'उत्तराखंडी स्वाभिमान, चारधाम-चार काम' कैंपेन की शुरुआत की. इस कैंपेन के तहत कांग्रेस ने उत्तराखंड वासियों के चार योजनाएं देने का वादा किया. जिसमें 5 लाख परिवारों को सालाना ₹40 हजार स्वालंबन राशि प्रदान करने. गैस सिलेंडर के दाम 500 के अंदर करने, 4 लाख नए रोजगार का सृजन और हर गांव हर दरवाजे पर आधुनिक तकनीकी का उपयोग करके मेडिकल सुविधा मुहैया कराने का वादा किया.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की लैंसडाउन प्रत्याशी अनुकृति गुसाईं के विरोध में 'नारद' बने कार्यकर्ता
संजय निरुपम ने कहा कांग्रेस जो कहती है, वह करती है. 2022 में कांग्रेस की सरकार आने के बाद चारधाम-चार काम को जनता की कसौटी पर खरा उतरा जाएगा, लेकिन और कई पार्टियां ऐसी भी है, जो जनता से वादे करती है, लेकिन उस वादे पर खरा उतरने का प्रयास बिल्कुल नहीं करती है.