नैनीताल: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे हैं. सीएम के पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए. इस दौरान विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री वापस जाओ के नारे लगाए. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उत्तराखंड में बीजेपी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है. प्रदेश के युवाओं को रोजगार से वंचित रखा गया है. उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों से पलायन बदस्तूर जारी है. उत्तराखंड लगातार बदहाल स्थिति की तरफ बढ़ रहा है, जिसका कांग्रेस विरोध कर रही है.
पढ़ें- रमेश पोखरियाल निशंक पहुंचे उच्चतम न्यायालय की शरण में
बता दें, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज अपने एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल में हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री नैनी झील के बायोडायवर्सिटी, बीडी पांडे अस्पताल समेत उत्तराखंड प्रशासनिक अकेडमी में विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री देर शाम वापस देहरादून लौट जाएंगे.