हल्द्वानी: आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को चयन को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है. जिसके तहत स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे इन दिनों कुमाऊं मंडल के विधानसभा क्षेत्रों के संभावित प्रत्याशियों की नब्ज टटोल रहे हैं, उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी उन्हीं लोगों को टिकट देगी जो जिताऊ प्रत्याशी होंगे. स्क्रीनिंग कमेटी ने पूरी तरह से पारदर्शिता अपनाते हुए संभावित प्रत्याशी का चयन करेगी, जिससे जीत के साथ-साथ पार्टी की छवि भी जनता के बीच अच्छी बनी रहे.
कांग्रेस पार्टी के स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे ने बताया कि उत्तराखंड के 70 विधानसभा सीटों के लिए ट्रेनिंग करने का काम चल रहा है. जिसके तहत अभी तक कुमाऊं मंडल सहित गढ़वाल के 37 विधानसभा क्षेत्रों के संभावित दावेदारों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को सभी विधानसभा सीटों की दावेदारी का रिपोर्ट सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को सौंपी जाएगी. उन्होंने कहा कि जिन प्रत्याशियों की छवि अच्छी है और जनता में उनकी पकड़ भी है. उन प्रत्याशियों को ही टिकट देने का काम किया जाएगा.
स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे ने साफ कहा कि चुनाव टिकट नहीं मिलने की दिशा में जो भी व्यक्ति विरोध या बगावत करेगा, उसको पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा जाएगा. कांग्रेस अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी. जिस भी प्रत्याशी का चयन होगा, उसके साथ सभी कार्यकर्ता खड़े रहेंगे.
पढ़ें- देवभूमि बिजनेस डायलॉग में बोले मनीष सिसोदिया, खत्म करेंगे इंस्पेक्टर राज
भुवन कापड़ी ने मुख्यमंत्री के दौरे पर उठाये सवाल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लगातार अपने गृह क्षेत्र खटीमा दौरे पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके भुवन कापड़ी ने सवाल खड़े किए हैं. भुवन कापड़ी ने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने गृह क्षेत्र लगातार दौरा कर रहे हैं. इससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि एकलव्य विद्यालय के कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के खर्चे से करीब ₹62 लाख का टेंट की व्यवस्था की गई थी, जो पूरी तरह से सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ है. यहां तक कि भुवन कापड़ी ने मुख्यमंत्री पर सवाल खड़े किए हैं कि मुख्यमंत्री के लगातार दौरे से खटीमा की जनता भी परेशान हो रही है.
उन्होंने कहा कि एकलव्य विद्यालय के उद्घाटन के दौरान भारी मात्रा में सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है. यहां तक कि इस उद्घाटन कार्यक्रम में बाहर से लोगों को बुलाने के लिए वाहनों को लगाया गया था जो पूरी तरह से सरकारी धन का दुरुपयोग है. कापड़ी ने कहा कि खटीमा की जनता इस बार मन बना चुकी है. ऐसे में मुख्यमंत्री धामी की विदाई तय है और उत्तराखंड की पुरानी परंपरा मुख्यमंत्री बदलने की जारी रहेगी.